BJP’s Special Contact Campaign : भाजपा के विशेष सम्पर्क अभियान की बैठक हुई सम्पन्न

0
105
BJP's Special Contact Campaign
  • प्रदेश प्रमुख रश्मि खेत्रपाल ने जनसम्पर्क से दिया चुनाव जीतने का मन्त्र

Aaj Samaj (आज समाज),BJP’s Special Contact Campaign, पानीपत : लोकसभा चुनाव की तैयारियों के तहत भाजपा के विशेष सम्पर्क अभियान की एक बैठक प्रदेश प्रमुख रश्मि खेत्रपाल ने चुनाव जीतने की विशेष टिप्स को सांझा करते हुए कहा कि भाजपा प्रत्याशी मनोहर लाल खट्टर के मुकाबले में विपक्षी दल कितना भी बडा नेता उतार दे वह मनोहर लाल की जनप्रियता के समक्ष चार दिन भी टिक नही पाएगा। इससे पुर्व लोकसभा विशेष सम्पर्क अभियान के प्रभारी गजेन्द्र सलूजा व सह प्रभारी रघुनाथ तंवर कश्यप ने रश्मि खेत्रपाल का पटका व पुष्पगुच्छ  से स्वागत किया। गजेन्द्र सलूजा ने सम्पर्क शक्ति पर प्रकाश डालते हुए कहा कि भाजपा कार्यकर्ताओं को इस आसान जीत को बडी जीत में बदलना है। इस अवसर पर सम्पर्क अभियान के सह प्रभारी प्राण रत्नाकर, अनिल पंवार, रोहताश प्रजापत, चंदन मिश्रा, सुदर्शन पराशर, सुभाष कुहाड, श्याम बरेजा, नरेन्द्र शर्मा सुरेन्द्र खारी उपस्थित रहे।

Connect With Us: Twitter Facebook