Haryana Assembly Election: रोहतक में भाजपाईयों की बगावत शुरू, टिकट सही नहीं बांटने का आरोप

0
205
शमशेर खरकड़ा
शमशेर खरकड़ा

Rohtak News (आज समाज) रोहतक: रोहतक में भाजपा द्वारा 3 विधानसभाओं में उम्मीदवारों के नामों की घोषणा के बाद से ही भाजपाईयों में बगावत शुरू हो गई है। टिकट मिलने की उम्मीद लगाए बैठे नेताओं ने अपने कार्यकर्ताओं की मीटिंग बुलाई हैं। मीटिंग के बाद ही फैसला लिया जाएगा कि वे पार्टी में रहेंगे या फिर पार्टी को छोड़ेंगे। रोहतक जिले की 4 विधानसभाओं में से भाजपा ने तीन विधानसभाओं पर उम्मीदवार उतारे हैं। इन तीनों सीटों पर कई नेताओं ने ताल ठोक रखी थी। वहीं भाजपा ने नए चेहरों पर दांव खेला है। इसलिए पुराने नेताओं के पत्ते कट गए हैं। जिसके बाद भाजपाईयों ने अपने स्तर पर कार्यकर्ताओं के साथ मीटिंग करनी आरंभ कर दी है। मीटिंग के बाद ही आगे का फैसला लेंगे।

कृष्ण मूर्ति हुड्डा ने बुलाई मीटिंग

गढ़ी-सांपला-किलोई विधानसभा से जिला परिषद की चेयरपर्सन मंजू हुड्डा को टिकट मिलने के बाद पूर्व मंत्री कृष्ण मूर्ति हुड्डा ने अपने कार्यकर्ताओं की मीटिंग बुलाई है। मीटिंग के बाद ही वे फैसला लेंगे। हालांकि वे कुछ दिन पहले कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हुए थे। वहीं, पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा के खिलाफ मुखर होकर बोलते रहे हैं। इधर, गढ़ी-सांपला किलोई से टिकट के लिए दावेदारी भी ठोकी थी। कृष्ण मूर्ति हुड्डा ने कहा कि टिकटों का बंटवारा ठीक नहीं हुआ है।

शमशेर खरकड़ा आज लेंगे फैसला

महम विधानसभा में भारतीय कबड्डी टीम के पूर्व कप्तान दीपक हुड्डा को टिकट मिली है। जिसके बाद महम से भाजपा की टिकट पर दावेदारी ठोकने वाले शमशेर खरकड़ा ने दोपहर को पत्रकार वार्ता करके खुलासा करने की बात कही है। इससे पहले कार्यकतार्ओं से भी बातचीत करेंगे और आगे का फैसला लेंगे। महम विधानसभा से शमशेर खरकड़ा अपनी पत्नी राधा अहलावत के लिए टिकट मांग रहे थे।