प्रवीण वालिया, करनाल:
भारतीय जनता पार्टी सदस्य संख्या के हिसाब से भारत का ही नहीं अपितु सारे संसार का सबसे बड़ा राजनीतिक दल है। भाजपा का संगठन और उसके कार्यकर्ता उसकी ताक़त है।

हरियाणा में अन्य राजनीतिक दलों के जहाँ अभी प्रदेश स्तर पर भी ढंग से संगठन गठित नहीं,भारतीय जनता पार्टी पन्ना प्रमुख स्तर पर अपना संगठनात्मक ढांचा खड़ा कर रही है। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता और हरियाणा ग्रंथ अकादमी के उपाध्यक्ष डॉ. वीरेंद्र सिंह चौहान ने आज यहाँ पार्टी की असंध मंडल कार्यकारिणी को संबोधित करते हुए यह टिप्पणी की। बैठक की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष राम अवतार जिंदल ने की। करनाल भाजपा के नवनियुक्त जिला विस्तारक शशि दुरेजा, जिला महामंत्री सुनील गोयल और मंडल प्रभारी दीपक शर्मा ने विशेष रूप से इस बैठक में प्रतिभागिता की।

डॉ. चौहान ने कहा प्रदेश अध्यक्ष ओम प्रकाश धनखड़ के नेतृत्व में भाजपा का संगठन तंत्र प्रभावी ढंग से कार्य कर रहा है और उसमें निरंतर विस्तार हो रहा है।बूथ स्तर पर त्रिदेव नहीं सम्मेलनों के बाद अब पन्ना प्रमुख नियुक्त करने की प्रक्रिया चल रही है और अगले चरण में पन्ना प्रमुखों के सम्मेलन आयोजित होने हैं। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी संगठन ने अगले विधानसभा व लोकसभा चुनावों के लिए कमर कस के काम शुरू कर दिया है।

उन्होंने कार्यकर्ताओं का आह्वान किया कि वे 2019 में असंध विधानसभा के चुनावी दंगल में रह गई खामियों को दूर कर अगले चुनाव में कमाल खिलाने के लिए पूरी ताक़त झोंक दें।जिला विस्तारक शशि दुरेजा कार्यकर्ताओं से कहा कि भारतीय जनता पार्टी विचारधारा पर आधारित पार्टी है और कार्यकर्ताओं को व्यक्ति विशेष के टैग से स्वयं को बचाकर संगठन के विचार और कमल के निशान के साथ मज़बूत नाता स्थापित करना चाहिए। उन्होंने पन्ना प्रमुखों की नियुक्ति के काम को तीव्र गति से सम्पन्न करने का आह्वान किया। जिला महामंत्री सुनील गोयल ने पन्नाप्रमुखों की नियुक्ति की समीक्षा की और शक्ति केंद्र प्रमुखों को इस कार्य को बेहतर ढंग से करने के तौर तरीक़े समझाए। इससे पूर्व मंडल अध्यक्ष रामावतार जिंदल ने पहली बार असंध पधारे शशि दुरेजा का स्वागत किया।

इस अवदार पर ये सभी रहे मौजूद

इस अवदार पर मंडल महामंत्री विनय राणा, मंडल महामंत्री वीरेंदर बजाज , हरी किशन अरोड़ा, डॉ. बूटी राम, बृजलाल टक्कर, सतीश वर्मा, सज्जन खत्री , सुनीता अरडाना, राजेश मित्तल, रघुवीर सिंह, बलबीर सिंह, सुशील सिमरोहा, हरबीर सिंह, बिजेंदर, अधिवक्ता नरेंदर शर्मा व सुरेन्द्र राणा उपस्थित रहे ।

ये भी पढ़ें : आटो चालकों को पढ़ाया यातायात नियमों का पाठ

ये भी पढ़ें : निगदू के समीप सड़क हादसे में एक की हुई मौत, एक हुआ गंभीर रूप से घायल

ये भी पढ़ें : विधवा प्रकोष्ठ की त्रैमासिक बैठक आयोजित

Connect With Us: Twitter Facebook