Haryana Assembly Elections: 15 दिन में तैयार होगा भाजपा का घोषणा पत्र, मंडल स्तर पर पेटी रखकर मांगेगी सुझाव

0
103
15 दिन में तैयार होगा भाजपा का घोषणा पत्र, मंडल स्तर पर पेटी रखकर मांगेगी सुझाव
15 दिन में तैयार होगा भाजपा का घोषणा पत्र, मंडल स्तर पर पेटी रखकर मांगेगी सुझाव

Rohtak News (आज समाज) रोहतक : मंडल स्तर पर पेटी रखकर भाजपा सुझाव मांगेगी, जिसके बाद 15 दिन में मंथन करके पार्टी का विधानसभा चुनाव को लेकर घोषणा पत्र तैयार होगा। चुनाव की तैयारियों को लेकर शनिवार को पार्टी के प्रदेश कार्यालय में चार बैठकें हुईं, जिसमें केंद्रीय मंत्री एवं विधानसभा चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सौदान सिंह, चुनाव सह प्रभारी बिप्लब कुमार देब, प्रदेश प्रभारी डॉ. सतीश पूनिया, सह प्रभारी सुरेंद्र नागर, प्रदेश अध्यक्ष मोहनलाल बड़ौली, राष्ट्रीय सचिव ओमप्रकाश धनखड़ व संगठन मंत्री फणीन्द्रनाथ शर्मा प्रमुख तौर पर मौजूद रहे। सुबह 11 बजे सबसे पहले विस्तारकों की बैठक हुई, जिसमें राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सौदान सिंह, प्रदेश प्रभारी डॉ. सतीश पूनिया व संगठन मंत्री फणीन्द्रनाथ शर्मा मौजूद रहे। दूसरी बैठक में जिला प्रभारी, जिला अध्यक्ष, विधानसभा प्रभारी और विधानसभा संयोजक शामिल हुए। तीसरी बैठक में प्रदेश पदाधिकारी व चुनाव लड़ चुके प्रत्याशियों ने भाग लिया। चौथी बैठक में प्रदेश पदाधिकारी व पार्टी के वरिष्ठ नेता व कार्यकर्ता शामिल हुए। प्रदेश चुनाव प्रभारी एवं केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने बैठक में कहा कि तीसरी बार प्रदेश में भाजपा सरकार बनेगी। सरकार ने हर वर्ग के लिए अनेक कल्याणकारी योजनाएं चलाईं, जिनसे युवा, किसान, महिला और गरीब व्यक्ति का उत्थान हो रहा है। खासकर युवाओं में जोश है, क्योंकि युवाओं को बिना पर्ची और बिना खर्ची के भाजपा सरकार ने रोजगार दिया। इस मुद्दे को जनता के सामने और प्रखरता के साथ रखना है।