छात्रों का भविष्य बर्बाद करने वालों को ऐसा संकल्प पत्र शोभा नहीं देता: देवेंद्र यादव
Delhi News Update (आज समाज), नई दिल्ली। दिल्ली में विधानसभा चुनाव की तैयारियों के बीच राजनीतिक बयानबाजी अपने चरम पर है। हर रोज नेता एक दूसरे की पार्टी के खिलाफ खुलकर बयान दे रहे हैं। गत दिवस जब भाजपा ने अपना दूसरा संकल्प पत्र जारी किया तो उसपर तुरंत ही कांग्रेस की तरफ से प्रतिक्रिया आ गई। भाजपा के संकल्प पत्र पर तंज कसते हुए दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष देवेन्द्र यादव ने इसे पूरी तरह से खारिज कर दिया।
उन्होंने भाजपा के घोषणा पत्र की दूसरे संकल्प पत्र पर प्रतिक्रिया करते हुए कहा कि दिल्ली भाजपा ने आज अपना दूसरा संकल्प पत्र जारी किया है। दूसरा संकल्प पत्र भी उतना ही खोखला और झूठा हैं जितना पहला था। अब भारतीय जनता पार्टी को अपने संकल्प पत्र का नाम जुमला पत्र रख लेना चाहिए। क्योंकि उनका जनता को जुमला देने का लंबा इतिहास रहा है।
भाजपा ने युवाओं का भविष्य बर्बाद किया
देवेन्द्र यादव ने कहा कि भाजपा के संकल्प पत्र में दिल्ली के युवाओं के लिए प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए 15 हजार रुपये देने तथा अंबेडकर जी के नाम पर दलित छात्रों को एक हजार देने की आर्थिक मदद की बात कहीं हैं, जो दुर्भाग्यपूर्ण हैं। जो भाजपा सरकारें राज्य दर राज्य भर्ती परीक्षा घोटाले करके युवाओं का भविष्य बेच देती हैं, वहीं एक हजार और 15 हजार रुपये देने झांसा दे सकती हैं। उन्होंने कहा कि जिस भाजपा ने शिक्षा का व्यवसायीकरण करके शिक्षा इतनी महंगी कर दी कि शिक्षा दलित छात्रों की पहुंच से दूर हो गई है, अब दलित छात्रों की सहानुभूति लूटने के लिए भाजपा अब चुनावी स्वांग रच रही हैं।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि भाजपा जवाब दे कि क्यों मोदी सरकार ने माध्यमिक शिक्षा की राष्ट्रीय प्रोत्साहन योजना (एनएसआईजीएसई) को बंद कर दिया। इस योजना के तहत 8वीं पास करने वाली अनुसूचित जाति (एससी) और अनुसूचित जनजाति (एसटी) की छात्राओं को स्कॉलरशिप दी जाती थी, ताकि वो पढ़ाई न छोड़ें। देवेन्द्र यादव ने कहा कि भाजपा बताए क्यों उसने एससी, एसटी, ओबीसी की प्री मैट्रिक स्कॉलरशिप बंद कर दी। भाजपा पर दिल्ली की जनता क्यों भरोसा करेगी।
ये भी पढ़ें : Delhi Weather : सोमवार के बाद मंगलवार भी रहा गर्म
ये भी पढ़ें : Delhi Pollution : दिल्ली की वायु गुणवत्ता फिर से खराब श्रेणी में रही