कहा, भाजपा फ्री एजुकेशन और मोहल्ला क्लीनिक करेगी बंद

Delhi News (आज समाज), नई दिल्ली। भाजपा के संकल्प पत्र पर दिल्ली की दोनों प्रमुख राजनीतिक पार्टियों कांग्रेस और आप की तरफ से बयान सामने आया है। कांग्रेस ने इस संकल्प पत्र को जहां झूठा और बेकार कहा है वहीं आम आदमी पार्टी ने कहा है कि सत्ता में यदि भाजपा आ गई तो वह फ्री शिक्षा और मोहल्ला क्लीनिक बंद कर देगी।

अब इसको लेकर आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने भाजपा को घेरते हुए एक सोशल मीडिया पोस्ट किया। जिसमें उन्होंने कहा कि जारी किए गए अपने दो संकल्प पत्रों में बीजेपी ने कबूल किया है और सीधे एलान कर दिया है कि वे दिल्ली के मोहल्ला क्लिनिक बंद कर देंगे और दिल्ली के सरकारी स्कूलों में मिलने वाली फ्री शिक्षा बंद कर देंगे।

दिल्ली के पूर्व सीएम ने आगे लिखा कि मैंने तो पहले ही कहा था कि बीजेपी दिल्ली का चुनाव केवल और केवल दिल्ली में लोगों को मिलने वाली सभी योजनाओं को बंद करने के लिए लड़ रही है। इन्होंने अब कबूल कर लिया कि वे फ्री शिक्षा और फ्री इलाज (दवाईयां, टेस्ट और सर्जरी) बंद कर देंगे। लेकिन देख लेना कि ये लोग अन्य योजनाएं जैसे फ्री बिजली, पानी और महिलाओं की फ्री बस यात्रा भी बंद कर देंगे। गलत बटन मत दबा देना। नहीं तो दिल्ली में रहना मुश्किल कर देंगे ये लोग।

गरीबों से उनका हक छीनेगी भाजपा : सिसोदिया

आम आदमी पार्टी (आप) नेता व पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने बीजेपी के संकल्प पत्र को निशाना साधा है। उन्होंने अपने एक्स अकाउंट पर पोस्ट डालते हुए लिखा कि बीजेपी का संकल्प पत्र गरीबों और दिल्ली वालों के खिलाफ है। भाजपा ने अपने संकल्प पत्र में घोषणा की है कि वो 18 लाख बच्चों की मुफ्त शिक्षा बंद कर देगी।
सिसोदिया ने लिखा बीजेपी ने अपने घोषणा पत्र में कहा कि मोहल्ला क्लीनिक और फ्री इलाज खत्म कर देगी। कहा कि बीजेपी सिर्फ झुग्गियां तोड़ना और गरीबों की सुविधाएं छीनना जानती है।
उन्होंने कहा दिल्लीवालों को याद रखना चाहिए कि अगर बीजेपी आई तो ये अपने चंद दोस्तों को फायदा पहुंचाने के लिए आपका घर उजाड़ने में दो मिनट नहीं सोचेंगे।

ये भी पढ़ें : Delhi Weather : सोमवार के बाद मंगलवार भी रहा गर्म

ये भी पढ़ें : Delhi Pollution : दिल्ली की वायु गुणवत्ता फिर से खराब श्रेणी में रही