पूर्व सीएम का भतीजा रमित खट्टर कांग्रेस में शामिल
Rohtak News (आज समाज) रोहतक: विधायक भारत भूषण बत्तरा ने कहा कि रोहतक शहर मे ना पानी खड़ा होने दूंगा, न ही एक दिन भी गंदा पानी पीने दूंगा। उन्होंने कहा कि आज जो भाजपा ने घोषणा पत्र जारी किया है वह झूठ का पुलंदा है। जनता को अब भाजपा की किसी बात पर भरोसा नहीं है। भाजपा ने काम किए नहीं प्रदेश को कर्जे में डूबो दिया। बत्तरा शहर में विभिन्न कार्यक्रमों को संबोधित कर रहे थे। सबसे पहले उन्होंने भाजपा छोड़ कर कांग्रेस में शामिल होने पर पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल के भतीजे रमित खट्टर का स्वागत किया। उन्होंने कहा कि यह परिवर्तन की लहर है। जनता अब भाजपा के किसी भी वायदे या बात पर यकीन नहीं करने वाली। पूरे साढ़े नौ साल शहर के लोग गंदा पानी पीने पर मजबूर हुए। लोग बीमारियों का शिकार हुए, स्वच्छ पेयजल के लिए प्रदर्शन किए गए, लेकिन स्वच्छ पेयजल आज तक भी लोगों को नहीं मिला।
अमृत योजना में भाजपा सरकार मे जो सबसे बड़ा घोटाला हुआ, भाजपा सांसद तक उसके लिए जांच की मांग करते रहे लेकिन जांच नहीं हुई। हमने विधानसभा में लगातार अमृत घोटाले की जांच की मांग की लेकिन सरकार मोन रही। भाजपा सरकार जाति-पाती की राजनीति में लगी रही, वास्तविक मुद्दों पर कभी बात ही नहीं की। विधायक ने कहा कि इस सरकार की नियत और नीति दोनों में खोट है। भाजपा का दोहरा चेहरा अब जनता के सामने आ चुका है। बत्तरा ने कहा हरियाणा में कांग्रेस की सरकार बनना तय है और हम सब मिलकर अपने शहर का नवनिर्माण करेंगे।
टेनिस में कई खिताब अपने नाम कर चुकी है हिमानी अमेरिका में स्पोर्ट्स मैनेजमेंट की…
मुख्यमंत्री ने मोगा में महिला सशक्तिकरण सम्मेलन में की भागीदारी Punjab CM News (आज समाज),…
संबंधित पक्षों को सुनवाई के लिए उपस्थित रहने की दी सूचना Jhajjar News (आज समाज)…
किसानों से सांसदों को ई-मेल के जरिए भेजा मांग पत्र किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल…
कुछ मामलों में आंसर शीट के पहले पन्ने को हटाकर उसे दूसरी शीट पर सिल…
अभी तक महाकुंभ में डुबकी लगाने वालों की संख्या हुई 8 करोड़ 26 लाख पहुंची…