जगमोहन आनंद 15213 वोटों से आगे
Karnal News (आज समाज) करनाल: जिले की घरौंडा विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी हरविंदर कल्याण 812 वोटों से जीत गए हैं। वहीं नीलोखेड़ी में 8वें राउंड के बाद बीजेपी के भगवान दास कबीरपंथी 10338 वोटों से आगे है। असंध में 6वें राउंड के बाद योगेंद्र राणा 3178 वोटों से आगे चल रहे है। इंद्री में 8वें राउंड के बाद भाजपा के रामकुमार कश्यप 649 वोटों की बढ़त बनाए हुए है। करनाल में 7वें राउंड के बाद जगमोहन आनंद 15213 वोटों से आगे चल रहे है।