BJP’s GVL gave a befitting reply to Shashi Tharoor, know why GVL called Rahul as Jinnah?: शशि थरूर को भाजपा के जीवीएल ने दिया करारा जवाब, जानें जीवीएल ने राहुल को जिन्ना क्यों कहा?

0
236

नई दिल्ली। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशि थरूर ने कहा कि देश में जिन्ना की विचारधारा जीत रही है। अब भी देश के पास जिन्ना और गांधी के देश के विचार में से किसी एक को चुनने का विकल्प है। शशि थरूर जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि सीएए का रास्ता एनआरसी और एनपीआर की तरफ जाता है तो यह मोहम्मद अली जिन्ना की पूरी तरह से जीत होगी। उनके इस बयान पर भाजपा प्रवक्ता जीवीएल नरसिम्हा राव ने पटलवार किया। उन्होंने राहुल गांधी पर तंज कसते हुए कहा कि थरूर यह कह रहे हैं कि देश में जिन्ना की विचारधारा फिर पनप रही है तो उन्हें यह सवाल अपने नेता राहुल जिन्ना से करनी चाहिए। राहुल गांधी और उनके परिवार ने देश में बंटवारे की राजनीति की है जो कभी जिन्ना किया करते थे। तिरुवनंतपुरम से कांग्रेस के सांसद शशि थरूर ने कहा कि सीएए में किसी भी धर्म को राष्ट्रीयता का आधार बनाने का जिन्ना का तर्क अपनाया गया है, वहीं गांधी का विचार यह था कि सभी धर्म बराबर हैं। उन्होंने कहा, ‘सीएए पर आप कह सकते हैं कि एक कदम जिन्ना की ओर ले जाएगा। लेकिन अगला कदम अगर एनपीआर और एनआरसी होगा तो आप यह मान लें कि पूरी तरह जिन्ना की जीत हो गई।’ थरूर ने कहा, ‘पहले कभी यह नहीं पूछा गया कि आपके माता-पिता का जन्म कहां हुआ था। आंकड़े जमा करने वाले कर्मचारियों को कभी संदिग्ध नागरिकता वाले सवाल करने की अनुमति नहीं थी। संदिग्ध नागरिकता शब्दावली का इस्तेमाल एनपीआर में है और यह पूरी तरह से भाजपा की खोज है।’