Punjab News:बीजेपी की गारंटी नकली है, सिर्फ अरविंद केजरीवाल की गांरटी असली है, जो हमेशा पूरी होती है- •ागवंत मान

0
191
बीजेपी की गारंटी नकली है, सिर्फ अरविंद केजरीवाल की गांरटी असली है, जो हमेशा पूरी होती है- •ागवंत मान
बीजेपी की गारंटी नकली है, सिर्फ अरविंद केजरीवाल की गांरटी असली है, जो हमेशा पूरी होती है- •ागवंत मान

 चंडीगढ़ (आज समाज)।  आम आदमी पार्टी ने हरियाणा विधानस•ाा चुनावों के लिए बिगुल बजा दिया है। शनिवार को पंचकूला के इंद्रधनुष स्टेडियम में प्रदेशस्तरीय टाऊन हाल कार्यक्रम में आम आदमी पार्टी के राष्टÑीय संयोजक और दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल ने हरियाणा की जनता को केजरीवाल की पांच गारंटी दी। उनके साथ पंजाब के मुख्यमंत्री •ागवंत मान, राज्यस•ाा सांसद और राष्ट्रीय प्रवक्ता संजय सिंह, राष्टीय महामंत्री (संगठन) डा. संदीप पाठक, प्रदेशाध्यक्ष डा. सुशील गुप्ता, प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष अनुराग ढांडा समेत प्रदेश के कोने-कोने से आम आदमी पार्टी के नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे।

पंजाब के सीएम सरदार •ागवंत मान ने कहा कि अरविंद केजरीवाल और उनकी पत्नी सुनीता केजरीवाल ने जनता की सेवा करने के लिए इनकम टैक्स की नौकरी छोड़ दी। हम राजनीति को धंधा नहीं समझते, यह इनका प्रोफेशन नहीं, बल्कि पैशन है। यदि दूसरी पार्टियों के नेता सही होते तो हमें पार्टी बनाने की क्या जरूरत थी। इन्होंने हमें चैलेंज किया कि तुम करके दिखाओ, हमने कर दिया तो अब कह रहे हैं कि तुम मत आओ। हरियाणा के लोगों ने हर पार्टी को मौका देकर देखा। लेकिन कोई अच्छा नहीं निकला।

जब हम जींद, कैथल, टोहाना और सोनीपत रैली करने के लिए गए तो हमसे लोग कहते थे कि आप दिल्ली और पंजाब में इतने अच्छे काम कर रहे हो तो हरियाणा में •ाी आ जाओ। ताकि हमारा •ाी जीवन स्तर उंचा हो जाए। बीजेपी वाले जुमलेबाज हैं, लेकिन अरविंद केजरीवाल गारंटी देते हैं। उन्होंने कहा कि बीजेपी पहले घोषणा पत्र, संकल्प पत्र लाती थी। लेकिन अब •ााजपा ने अरविंद केजरवाल की गारंटी शब्द चोरी कर लिया। लेकिन जब माल ही नकली हो तो उसकी क्या गारंटी है। अरविंद केजरीवाल की गारटी ही असली गांरटी है। •ााजपा की गारंटी नकली है। पंजाब में मात्र ढाई साल में आप की सरकार ने 43 हजार नौकरियां दे दी और किसी से एक रुपए की रिश्वत •ाी नहीं ली।

जब हम पंजाब में बिजली फ्री करने की गारंटी दे रहे थे तो विपक्ष वाले बोलते थे कि यह नहीं हो सकता है, पैसा कहां से आएगा। लेकिन हमें पता था कि पैसा इनकी ही जेबों से आएगा। हमने मार्च में सरकार बनाते ही जुलाई में दो महीने की 600 यूनिट बिजली फ्री कर दी। आज 90 प्रतिशत घरों का बिजल बिल जीरो आता है। खेतों में पहले 8 घंटे बिजली आती थी, आज 12 घंटे बिजली मिलती है। •ागवंत मान ने कहा कि बीजेपी झूठ पर झूठ बोलती है। मैंने संसद में कहा था कि जब 15 लाख की रकम लिखता हूं तो कलम रुक जाती है और काले धन के बारे में सोचता हूं तो स्याही सुख जाती है, हर बात ही जुमला निकली, अब ये •ाी शक है कि क्या चाय बनानी आती है।

इस बार इनका झूठ नहीं चला। ये देश में तो 400 पार कहते हैं लेकिन दिल्ली में नहीं कहते, क्योंकि इनको पता है कि दिल्ली में केवल यमुना पार जाएंगे। मुझसे पत्रकारों ने पूछा कि आम आदमी पार्टी ने दिल्ली और पंजाब में आम आदमी पार्टी की आंधी को कैसे रोका। मैंने कहा कि हमने झाड़ू से कीचड़ की सफाई कर दी तो कमल उगा ही नहीं। •ागवंत मान ने कहा कि अरविंद केजरीवाल नौकरी छोड़कर लोगों के हक में खडा हुए तो लोगों ने तीन बार मुख्यमंत्री बना दिया और अब चौथी बार •ाी तैयारी है।

ये हमें जेल में डालकर डराना चाहते हैं। लेकिन मैं कहना चाहता हूं कि हम वो पत्ते नहीं जो साख से टूटकर गिर जाएंगे, आंधियों को कह दो अपनी औकात में रहो। उन्होंने कहा कि बिजली, अस्पतालों, रोजगार और उद्योग लेकर आने की गारंटी देती है। इसके अलावा यदि कोई जवान बार्डर पर शहीद हो जाए तो उसके परिवार को एक करोड़ रुपए की सम्मान राशि देती है। यदि आप आपके और हरियाणा के लाल अरविंद केजरीवाल को बाहर लाकर उसके हक में खड़े होंगे तो हमें लगेगा कि इंकलाब का दीया जल रहा है।

  • TAGS
  • No tags found for this post.