BJP’s Gharaunda Rally : भाजपा की घरौंडा रैली के लिए नूरवाला से कार्यकर्ता हुए रवाना

0
159
BJP's Gharaunda Rally
Aaj Samaj (आज समाज),BJP’s Gharaunda Rally,पानीपत : करनाल लोकसभा क्षेत्र के घरौंडा में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की रैली में पानीपत ग्रामीण हल्के के विधायक महिपाल ढांडा के मार्गदर्शन में के नूरवाला क्षेत्र के युवा भाजपा नेता ईसम कुमार पांचाल की अगुवाई में भाजपा कार्यकर्ताओं का जत्था रवाना हुआ। राष्ट्रीय अध्यक्ष की रैली को लेकर युवा वर्ग में भारी उत्साह देखने को मिला। युवा भाजपा नेता ईसम कुमार पांचाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 400 पर का सपना एक-एक कार्यकर्ता रात दिन मेहनत करके पूरा करेगा। करनाल लोकसभा क्षेत्र से पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल को उम्मीदवार बनाए जाने पर हर वर्ग में भारी उत्साह है। लोग मन बना चुके हैं कि वह रिकॉर्ड मतों से मनोहर लाल जी को जिताकर लोकसभा में भेजेंगे। रैली में भाग लेने वालों में कैलाश पाल, रविंद्र पांचाल, श्याम लाल, जगदीश दुधला, सचिन पाल, राजपाल, विनोद, ओमवीर, तरुण तावड़ा, लखन, बिजेंद्र पांचाल, रमेश, मोहन, सुरेंद्र, रतन, सतपाल आदि प्रमुख रूप से शामिल रहे।