नई दिल्ली। झारखंड में भाजपा और रघुवर दास दोनों ही अच्छी स्थिति में नहीं दिख रहे। मुख्यमंत्री रघुवर दास अपनी ही सीट पर अपने प्रतिद्वंदी से पीछे चल रहे हैं और सीट बचा पाएंगे यह कहा नहीं जा सकता। वह अपनी ही पार्टी के बागी नेता सरयू राय से लगातार पिछड़ रहे हैं। लगातार चुनाव परिणाम रुझानों के आने और इसमें भाजपा को निराशा मिलने से रघुवर दास ने मीडिया के सामने अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने मीडिया से कहा, “मुझे उम्मीद है कि परिणाम हमारे पक्ष में आएंगे। मैं फाइनल रिजल्ट का इंतजार कर रहा हूं। भाजपा लोगों का जनादेश स्वीकार करेगी। झारखंड में भाजपा की हार मेरी हार है। गौरतलब है कि रघुबर दास अपने प्रतिद्वंदी सरयू राय से 7856 मतों से पीछे हो गए हैं।