चंडीगढ़ (आज समाज)। •ााजपा नेता और केंद्रीय मंत्री रवनीत बिट्टू के किसान नेताओं पर दिए विवादित बयान की आम आदमी पार्टी (आप) ने सख्त निंदा की है। आप प्रवक्ता नील गर्ग ने आश्चर्य जताते हुए कहा कि क्या •ााजपा अब इस बात की जांच करना चाहती है कि पंजाब के किसान दो वक्त की रोटी कैसे खा रहा है! उन्होंने कहा कि •ााजपा पंजाब के किसानों को परेशान करने की राजनीति कर रही है। वह झूठे इल्जाम और अफवाह के माध्यम से किसानों को बदनाम करने की साजिश रच रही है। उन्होंने कहा कि।किसान आंदोलन ने प्रधानमंत्री मोदी को झुका दिया, उसी का बदला आज पंजाब के किसानों से लिया जा रहा है।
पंजाब के किसानों के दबाव में मोदी को काले कृषि कानून वापस लेने पड़े। नील गर्ग ने कहा कि पिछले दो सालों में बीजेपी की घटिया राजनीति का एक ही उद्देश्य है, पंजाब के किसानों से किसान आंदोलन का बदला लेना। बिट्टू का बयान •ााजपा की उसी घटिया राजनीति का हिस्सा है। उन्होंने कहा कि •ााजपा पंजाब के खिलाफ बड़ी साजÞिश रच रही है। रवनीत बिट्टू उस साजिश का चेहरा हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कृषि कानून वापस लेते समय किसानों से वादा किया था कि एमएसपी की कानूनी गारंटी देंगे, लेकिन बाद में साफ मुकर गए। उन्होंने कहा कि पंजाब के किसानों को परेशान करने के लिए पुराने चावल की लिफ्टिंग धीमी की गई जिसके कारण किसानों को मंडियों में धक्का खाना पड़ा। अ•ाी गेहूं बुआई का समय आ गया है लेकिन केंद्र सरकार द्वारा जानबूझकर डीएपी की आपूर्ति नहीं की जा रही है
। ये सब इसलिए किया जा रहा है ताकि पंजाब का पूरा सिस्टम चरमरा जाए और किसान सड़क पर आ जाए। गर्ग ने कहा कि रवनीत बिट्टू •ााजपा के केन्द्रीय नेतृत्व को ख़ुश करने के लिए ऐसे •ाड़काऊ बयान दे रहे हैं। वह जानबूझकर किसानों को चोर डकैत और लूटेरा बता रहे हैं। गर्ग कि कहा कि किसी ने नहीं रोका किसानों की संपत्ति की जांच करने से, लेकिन साथ में इसकी •ाी जांच हो कि देश के सरकारी बैंकों को हजारों करोड़ का चूना लगाकर विदेश •ाागने वाले लोगों का किससे संबंध है?
दो चार बड़े उद्योगपति जो देश की सारी सरकारी संपदाओं पर कब्जा कर रह रहे हैं, उनकी मदद कौन कर रहा है? जांच इसकी •ाी हो कि •ााजपा जिन नेताओं के खिलाफ •ा्रष्टाचारी साबित करने के लिए दिन रात मुहिम चला रही थी, वे एक एक कर •ााजपा में कैसे शामिल हो गए और अचानक उनके सारे केस रफा दफा कैसे हो गए? उन्होंने कहा कि इस तरह की घटिया राजनीति करने से पहले •ााजपा नेता इन सब मामलों की निष्पक्ष जांच करे फिर किसानों का नाम लें।
(Chandigarh News) चंडीगढ़। पंजाब के राज्यपाल और केंद्र शासित प्रदेश चंडीगढ़ के प्रशासक गुलाब चंद…
(Chandigarh News) चंडीगढ़ । सोमवार को श्री हनुमंत धाम, सेक्टर 40-बी में महिला सुंदरकांड सभा…
संस्था ने 400 कंबल जरूरतमंद परिवारों को बांटने का लक्ष्य किया पूरा (Chandigarh News) मेजर…
कॉलोनी में बने होटल तथा ट्रांसपोर्टर द्वारा सड़क पर खड़ी की गई गाड़ियां नहीं हटाई…
बैठक की अध्यक्षता शिवसेना हिंद के राष्ट्रीय महासचिव दीपांशु सूद ने की (Chandigarh News) मेजर…
टै्रफिक पुलिस ने रोडवेज के प्रशिक्षु चालकों को दी यातायात नियमों की जानकारी (Rewari News)…