BJP’s challenge accepted, I am coming to Lucknow on December 22- Manish Sisodia: भाजपा की चुनौती स्वीकार, 22 दिसंबर को लखनऊ आ रहा हूं- मनीष सिसोदिया

0
345

आम आदमी पार्टी ने पहले ही एलान कर दिया है कि वह यूपी के आगामी विधानसभा चुनावों में भाग लेगी। जिसकी तैयारी में आम आदमी पार्टी लग चुकी है। आप पार्टी के शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि मुझे भाजपा के मंत्रियों की ‘उत्तर प्रदेश के सरकारी स्कूल बनाम दिल्ली के सरकारी स्कूल’ पर बहस करने की चुनौती स्वीकार है। साथ ही उन्होंने भाजपा के मंत्रियों को चुनौती भी दे दी कि वह उनसे बहस क ेलिए वह लखनऊ आ रहे हैं। मनीष सिसोदिया ने अपने ट्विटर अकांउट से ट्वीट किया कि उत्तर प्रदेश के सरकारी स्कूल बनाम दिल्ली के सरकारी स्कूल’ पर खुली बहस की चुनौती कल भाजपा के मंत्रियों ने दी थी। हमें यह चुनौती स्वीकार है। मैं 22 दिसंबर को खुली बहस के लिए लखनऊ आ रहा हूं। बता दीजिए कहां, कितने बजे आना है? आगे उन्होंने ट्वीट किया कि उत्तर प्रदेश के सरकारी स्कूलों में किया गया आपका काम देखने का निमंत्रण भी मुझे स्वीकार है। आप 10 ऐसे स्कूलों की लिस्ट बता दीजिए जिन्हें भाजपा सरकार ने चार साल में सुधारा हो। जहां नतीजे सुधरे हों, बच्चे प्रतियोगी परीक्षाओं में निकले हों। मैं उन स्कूलों में आपका काम देखने आना चाहूंगा। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि खुली बहस से मुकर मत जाना। पीछे मत हट जाना। इधर-उधर की बातों में मत उलझना मैं 22 दिसंबर को लखनऊ में रहूंगा।