दीदी के क्षेत्र में भाजपा का झटका, बाबुल सुप्रियो का राजनीति से अलविदा

0
456
Babul Supriyo's
Babul Supriyo's

आज समाज डिजिटल, नई दिल्ली:
दीदी ममता बनर्जी के क्षेत्र में भाजपा को बड़ा झटका लगा है।  हाल ही में मोदी सरकार से हटाए गए आसनसोल के सांसद बाबुल सुप्रियो ने राजनीति और सांसद को अलविदा करने की घोषणा कर दी है। उन्होंने यह भी कहा कि वे बीजेपी को ही पसंद करते हैं और किसी अन्य दल में नहीं जाएंगे। सुप्रियो ने कहा कि उनके इस फैसले का संबंध मंत्रिमंडल से हटाए जाने से है। पिछले दिनों जब उन्हें कैबिनेट से हटाया गया था तो उन्होंने ट्वीट करके रोष जताया था। वे गायक के रूप में फेमस बाबुल ने फेसबुक पर एक लंबा पोस्ट लिखते हुए कहा कि उन्होंने पिछले कुछ दिनों में अमित शाह और जेपी नड्डा को राजनीति छोड़ने के फैसले के बारे में बता दिया था। उन्होंने लिखा, मैं उनका आभारी हूं कि उन्होंने मुझे कई मायनों में प्रेरित किया है। मैं उनके प्यार को कभी नहीं भूलूंगा। 2014 में बीजेपी में शामिल होने के बाद दो बार आसनसोल से सांसद बने बाबुल ने आगे लिखा, सवाल उठेगा कि मैंने राजनीति क्यों छोड़ी? मंत्रालय के जाने से इनका कोई लेनादेना है क्या? हां वह है- कुछ लोगों के पास होना चाहिए! चिंता नहीं करना चाहते हैं तो अगर वह सवाल का जवाब देगी तो सही होगा- इससे मुझे भी शांति मिलेगी।