16 में से 12 सदस्यों ने किया बलविंद्र कौर का समर्थन
Kaithal News (आज समाज) कैथल: जिले के कस्बे सीवन में पंचायत समिति चेयरमैन के पद को लेकर कई दिनों से जारी उठापटक पर सोमवार को विराम लग गया। सीवन पंचायत समिति का चेयरमैन पद भाजपा के खाते में आ गया। यहां पर भाजपा की बलविंद्र कौर को चेयरमैन चुना गया। सीवन पंचायत समिति के कुल 16 सदस्य हैं। पूर्व विधायक कुलवंत बाजीगर 12 सदस्यों को लेकर पहुंचे।
चेयरमैन पद चुनाव के लिए 11 सदस्यों का साथ चाहिए था। भाजपा के पास 12 सदस्य थे। इससे पहले अविश्वास प्रस्ताव लाकर 12 नवंबर को कांग्रेस समर्थित मनजीत कौर को हटा दिया गया था। चुनाव ईवीएम के द्वारा करवाया जाना था, लेकिन विपक्ष में किसी का भी नामांकन नहीं आया।
दल बदलने के कारण गई मनजीत कौर की कुर्सी
खंड कार्यालय सीवन में 12 नवंबर को एडीसी दीपक बाबूलाल कारवा की अगुवाई में बैठक हुई थी। इस बैठक में पंचायत समिति के 16 सदस्यों में से 13 सदस्य मौके पर पहुंचे और अविश्वास प्रस्ताव की प्रक्रिया में भाग लिया। इसमें से 12 सदस्यों ने पूर्व चेयरपर्सन मनजीत कौर के खिलाफ मतदान किया। इस वोटिंग के आधार पर अविश्वास प्रस्ताव को पारित कर दिया गया और मनजीत कौर को चेयरपर्सन के पद से हटा दिया गया था। पूर्व चेयरपर्सन मनजीत कौर को उनके पति बलजिन्द्र सिंह के दल बदलने के कारण इस पद से हाथ धोना पड़ा।
ये भी पढ़ें : पलवल में कोर्ट के आॅर्डर नहीं मानने पर पुलिस इंस्पेक्टर को 6 माह की कैद