पूर्व सीएम व नेता प्रतिपक्ष ने राष्ट्रपति को लिखा पत्र
Delhi Breaking News (आज समाज), नई दिल्ली। दिल्ली में सत्ता बदलने के बाद पहले ही विधानसभा सत्र में जबरदस्त हंगामा हो रहा है। सत्र के दूसरे दिन उपराज्यपाल के अभिभाषण के दौरान शोरगुल करने पर पूरे विपक्ष को सदन से निलंबित कर दिया गया। जिसके बाद गुरुवार को आम आदमी पार्टी के 21 विधायकों ने विधानसभा के बाहर प्रदर्शन किया। वहीं विधानसभा के अंदर आप का एकमात्र विधायक ही विपक्ष के रूप में बैठा दिखाई दिया।
विधानसभा के बाहर बैठे विपक्षी सदस्य
दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष आतिशी समेत आम आदमी पार्टी (आप) के अन्य विधायकों को गुरुवार को विधानसभा परिसर में प्रवेश से रोके जाने बाद आप विधायकों ने परिसर के बाहर धरना दिया। जिसके बाद दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री आतिशी ने कहा कि भाजपा वालों ने सरकारआते ही तानाशाही की हदें पार कर दीं। बता दें कि मंगलवार को उपराज्यपाल के अभिभाषण के दौरान सदन की कार्यवाही में बाधा डालने के कारण आप विधायकों को विधानसभा से निलंबित कर दिया गया था। आप ने कहा कि वह मुख्यमंत्री कार्यालय से बी आर अंबेडकर की तस्वीर कथित रूप से हटाए जाने के विरोध में प्रदर्शन कर रही थी। आप नेताओं ने गुरुवार को विधानसभा परिसर के गेट के बाहर धरना दिया।
आप विधायकों ने विस अध्यक्ष पर लगाया आरोप
हम विधानसभा अध्यक्ष से संपर्क करने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन वह हमारे फोन कॉल का जवाब नहीं दे रहे हैं। यह भाजपा सरकार डॉ. बी आर अंबेडकर की विचारधारा से नफरत करती है। जबकि, आप विधायक अमानतुल्लाह खान ने कहा कि जब भाजपा विधायक सदन में मेज पर चढ़ गए थे, तब भी उन्हें इस तरह से नहीं रोका गया। खान एकमात्र विधायक हैं जिन्हें निलंबित नहीं किया गया है क्योंकि वह उस दिन विधानसभा में मौजूद नहीं थे। उन्होंने कहा कि ऐसा पहले कभी नहीं हुआ।
आप ने राष्ट्रपति से की ये मांग
दिल्ली विधानसभा नेता विपक्ष आतिशी ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को चिट्ठी लिखी। आतिशी ने आप विधायक दल के साथ राष्ट्रपति से तत्काल मिलने का समय मांगा। आतिशी ने कहा कि विधानसभा परिसर के बाहर रोकना लोकतांत्रिक मूल्यों के खिलाफ है। आतिशी ने कहा कि बाबासाहेब अंबेडकर और शहीद भगत सिंह की तस्वीर दिल्ली सरकार के दफ्तरों से हटाना शहीदों और दलित पिछड़ों का अपमान है।
ये भी पढ़ें : Amritsar Crime News : अमृतसर सीआई ने 10 किलो हेरोइन पकड़ी
ये भी पढ़ें : Punjab CM News : पंजाब के पास अतिरिक्त पानी बिल्कुल नहीं : सीएम