दिल्ली कैबिनेट में सिख चेहरे सिरसा को मंत्री पद देकर पंजाब 2027 चुनाव को साधने की तैयारी
Punjab Political News (रोहित रोहिला), चंडीगढ़। पंजाब में बेशक विधानसभा चुनाव 2027 में होने है। लेकिन ज्यादात्तर राजनैतिक दलों ने अब अपना फोकस पंजाब में इन विधानसभा चुनावों को लेकर कर दिया है। जहां आप दिल्ली में हार के बाद पंजाब में 2027 के चुनाव को लेकर सर्तक हो गई है। वहीं पंजाब में भाजपा भी अपने टारगेट फिक्स करने में जुट गई है।
क्योंकि भाजपा किसी भी तरह से अब पंजाब को साधना चाहती है। लेकिन अब दिल्ली में भाजपा सरकार के मंत्री मंडल में सिख चेहरे को अपनी कैबिनेट में स्थान लेकर भाजपा ने पंजाब साधने का कुछ हद तक काम कर लिया है। दिल्ली विधानसभा चुनाव में भाजपा ने इस बार तीन सिख नेताओं को टिकट दिया था और तीनों ही अपनी-अपनी सीटें जीतकर पार्टी की झोली में डालने में सफल हुए हैं, लेकिन मंत्री पद को लेकर भाजपा ने मनजिंदर सिंह सिरसा पर दांव लगाना ही उचित समझा।
शिअद छोड़कर भाजपा में आए सिरसा
सिरसा शिरोमणि अकाली दल से भाजपा में आए हैं, तो लवली और मारवाह कांग्रेस के पुराने दिग्गज रहे हैं। लवली तो शीला दीक्षित सरकार में मंत्री रह चुके हैं, लेकिन इनमें एक सिरसा ऐसे हैं, जो पंजाब में अपना नेटवर्क चला रहे हैं। गुरुद्वारे की राजनीति से ही निकली शिरोमणि अकाली दल के साथ भाजपा का दशकों तक गठबंधन रह चुका है और दोनों केंद्र से लेकर पंजाब तक में मिलकर सरकार चला चुके हैं। सिरसा भी अकाली दल से ही भाजपा में आए हुए नेता हैं।
पंजाब की कुल 57 प्रतिशत सिख आबादी
पंजाब पूरी तरह से कृषि प्रधान राज्य है और यहां की जो कुल 57 फीसदी सिख आबादी है, वह मुख्य रूप से खेती-किसानी पर ही निर्भर है। पंजाब के इस बहुसंख्यक समाज में अपनी पैठ फिर से बहाल किए बिना, भाजपा के लिए राज्य का रास्ता आसान नहीं होने वाला।
भाजपा से इसलिए दूर हुए पंजाब के लोग
दिल्ली विधानसभा चुनाव में भारी समर्थन मिलने के बाद भाजपा ने सिरसा के माध्यम से फिर से सिखों के दिल की गहराई में उतरने की कोशिश की है, जो कथित रूप से किसान आंदोलन की वजह से पिछले कुछ वर्षों में उसे संदेह भरी नजरों से देखने लगे हैं। किसान आंदोलन के नाम पर अकाली दल के एनडीए से निकलने के बाद भाजपा को पंजाब में बड़े सियासी संकट का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में पास की दिल्ली की सरकार में एक बड़े सिख चेहरे को मंत्री बनाकर पार्टी पंजाब तक सकारात्मक संदेश देने की कोशिश कर रही है।
ये भी पढ़ें : Punjab Farmer Protest : किसान संगठनों ने शुभकरण की याद में कैंडल मार्च निकाला
ये भी पढ़ें : Punjab Crime News : अमृतसर में बड़े नशा तस्करी गिरोह का पर्दाफाश