Aaj Samaj (आज समाज),BJP Youth Leader Himanshu Sharma,पानीपत: भाजपा के युवा नेता हिमांशु शर्मा सहित अन्य युवाओं ने मुहं पर काला कपड़ा बांधकर अनोखे अंदाज में नगर निगम के बाहर धरना दिया। यहां उन्होंने नगर निगम अधिकारियों-कर्मचारियों समेत जन प्रतिनिधियों के खिलाफ जमकर रोष प्रकट किया। करीब डेढ़ घंटे तक सांकेतिक धरना देने के बाद युवा 1 सप्ताह का अल्टीमेटम देते हुए वहां से चले गए। मामला गंगापुरी रोड के खस्ताहाल को ठीक करवाने का है। उल्लेखनीय है कि पानीपत में दशहरा से पहले शहर में हनुमान स्वरूप की टोलियों में यात्राएं निकलती हैं। ऐसे में शहर की खस्ताहाल सड़कों में से गंगापुरी रोड पर फिर से हनुमान स्वरूप को नंगे पैर निकलना होगा। विशेष तौर पर शहर के बीचों बीच सनौली रोड से लेकर गंगापुरी रोड होते हुए सेक्टर 11-12 तक सड़क के हालात सबसे खस्ता हैं। यहां उखड़ी पड़ी सड़क पर सिर्फ पत्थर और गड्ढे ही हैं।

जब कोई सुनने वाला नहीं हैं तो वे फिर बोल कर क्या करेंगे

हालांकि निगम ने नया रोड बनाने और सीवर बिछाने का टेंडर लगाया हुआ है, लेकिन लोगों की मांग है की हनुमान स्वरूपों के लिए पहले रोड का पैचवर्क कराया जाए। इसे लेकर शहर के लोग शुक्रवार को नगर निगम कार्यालय के सामने दरी बिछा कर धरना प्रदर्शन किया। इस दौरान प्रदर्शन करने वाले लोगों ने मुंह पर काली पट्टी तक बंधी। उन्होंने कहा कि जब उनकी कोई सुनने वाला नहीं हैं तो वे फिर बोल कर क्या करेंगे।

हनुमान स्वरूप हर साल नंगे पैर इसे रास्ते से होकर गुजरते हैं

मौके पर पहुंचे युवा भाजपा नेता हिमांशु शर्मा, धनंजय सिंगला, आयुष कपूर, अनिल शर्मा, अमित गुलाटी, गौरव मदान, विक्की सरोहा, मनीष शर्मा और विक्की ने कहा कि पिछले पांच साल से गंगापुरी रोड के हालात खस्ता हैं। ये मेन रोड सनौली रोड को सेक्टर 11-12 से जोड़ता है। पुराने शहर के ज्यादातर हनुमान स्वरूप हर साल नंगे पैर इसे रास्ते से होकर गुजरते हैं। जिसे आज तक सही नहीं करवाया गया है। दूसरी ओर निगम अधिकारियों ने कहा कि इस सड़क पर करीब 20 लाख रुपए से सीवर लाइन बिछाई जाएगी। इसके बाद करीब 96 लाख रुपए से कंक्रीट का रोड बनाया जाएगा। पहले सीवर लाइन बिछेगी तभी रोड बनेगा। इसका टेंडर तीसरी बार लगाया गया है।