प्रभजीत सिंह लक्की, यमुनानगर :
शिक्षा मंत्री कंवरपाल ने छछरौली मंडल में भाजपा उम्मीदवारों की बैठक में भाजपा कार्यकर्ताओं को दिए आवश्यक दिशा निर्देश
हरियाणा के शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने कहा की चुनाव आयोग ने जिला यमुनानगर में पंचायती चुनावों के अंतर्गत आगामी 30 अक्टूबर 2022 को जिला परिषद एवं ब्लॉक समिति तथा 2 नवंबर को सरपंच एवं पंच के चुनाव करवाने की घोषणा की है।
भाजपा एक अनुशासित पार्टी
इसी कड़ी में हरियाणा के शिक्षा एवं पर्यटन मंत्री कंवरपाल ने पंचायती चुनाव को लेकर मंडल स्तरीय बैठक कम्युनिटी हॉल छछरौली में जिला के वरिष्ठ भाजपा नेताओं एवं कार्यकर्ताओं के साथ बैठक का आयोजन कर उन्हें जिला परिषद में खड़ा होने वाले भाजपा के उम्मीदवारों के साथ-साथ ब्लॉक समिति सदस्यों एवं सरपंचों की सहायता करने के निर्देश दिए। शिक्षा मंत्री कंवरपाल ने कहा कि कार्यकर्ता ही पार्टी की रीढ़ होती है और जिस पार्टी के कार्यकर्ता पूरी लगन एवं मेहनत से कार्य करते हैं। वह पार्टी हमेशा आगे बढ़ती है और भाजपा एक अनुशासित पार्टी है।
सरकार की नीतियों एवं योजनाओं के बारे विस्तार से जानकारी दें
जिसमें छोटे से छोटे कार्यकर्ता को भी पूरा मान सम्मान दिया जाता है। जिसकी मिसाल अन्य दलों में देखने को नहीं मिलती। शिक्षा मंत्री कंवर पाल गुर्जर ने भाजपा के वरिष्ठ नेताओं एवं कार्यकर्ताओं को निर्देश देते हुए कहा कि चुनाव आयोग द्वारा लागू की गई चुनाव आचार संहिता सहित अन्य हिदायतओ को ध्यान में रखते हुए पंचायती चुनाव में भाजपा के उम्मीदवारों का सहयोग करें और घर-घर पहुंचकर लोगों को भाजपा की प्रदेश सरकार की नीतियों एवं योजनाओं के बारे विस्तार से जानकारी दें।
उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार की नीतियों एवं योजनाओं का आज देश के अन्य दूसरे राज्य भी अनुसरण कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि विपक्षी दल लोगों को गुमराह करके केवल उनका वोट हासिल करना चाहते हैं जो जनता के हित में नहीं है। शिक्षा एवं पर्यटन मंत्री कंवरपाल ने बैठक में भाजपा कार्यकर्ताओं को कहा कि वे आपसी भाईचारे के साथ लोगों से मिले और देश व प्रदेश में चल रही सैकड़ों विकास योजनाओं एवं नीतियों के आधार पर भाजपा उम्मीदवारों के पक्ष में वोट डालने की अपील करें। इस मौके पर भाजपा के वरिष्ठ नेतागण एवं कार्यकर्ता भी मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें : डीसी ने सुनी नागरिकों की समस्याएं
ये भी पढ़ें : विदेश भेजने के नाम पर 1.5 करोड रुपए की धोखाधड़ी, 2 आरोपी गिरफ्तार