समालखा : भाजपा कार्यकर्ताओं ने कोरोना महामारी में दिन-रात सेवा की : डा. अर्चना

0
398

अशोक शर्मा, समालखा :
भारतीय जनता पार्टी द्वारा समालखा विधानसभा के ग्रामीण मंडल एवं चुलकाना धाम मंडल की बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं व पदाधिकारी के साथ स्वास्थ्य स्वयंसेवक अभियान एवं बूथ समिति गठन के बारे में विस्तार से चर्चा करी गई। बैठक में मुख्य वक्ता के रूप में भाजपा जिलाध्यक्ष डा. अर्चना गुप्ता शामिल हुई। डा. अर्चना गुप्ता ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने अपनी जान पर खेलकर कोरोना महामारी में दिन-रात सेवा की और जरूरतमंद कोरोना मरीजों को दवाई, आक्सिमीटर व आक्सीजन सिलैंडर पहुंचाने का कार्य किया। कोरोना काल में ही मास्क एवं सैनेटाइजर वितरण का महाअभियान भाजपा द्वारा चलाया गया। अब भारतीय जनता पार्टी पर देशभर में स्वास्थ्य स्वयंसेवक अभियान चलाकर दो लाख से अधिक हेल्थवर्कर तैयार करने जा रही है। जिससे कि इस कोरोन महामारी को रोका जा सके और लोगों को संभावित कोरोना की तीसरी लहर से बचाया जा सके। हम भगवान से प्रार्थना करते हैं तीसरी लहर न आए। फिर भी भाजपा ने दो लाख अधिक हेल्थ वर्कर तैयार करने का फैसला लिया और प्रत्येक बूथ से दो-दो हेल्थ वर्कर भाजपा तैयार करेगी जिससे कि कोरोना की लहर को रोका जा सके। डा. अर्चना गुप्ता ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी प्रत्येक गरीब की सेवा व कार्य करने के लिए हमेशा तप्पर रहते हैं। प्रधानमंत्री मोदी जी की प्रत्येक योजना गरीबों को समर्पित है, उज्जवला योजना, आयुष्मान भारत योजना, गरीब कल्याण अन्न योजना, किसान सम्मान निधि योजना आदि। हम सबको इन योजनाओं को गरीबों तक पहुंचाने के लिए इनका प्रचार-प्रसार करना है और हमें बढ़कर इन योजनाओं के लिए लोगों को जागरूक करना है।हरियाणा सरकार द्वारा बनाये जा रहे परिवार पहचान पत्र के लिए भी हमें लोगों को ज्यादा से ज्यादा संख्या में जागरुक करना है और परिवार पहचान पत्र बनवाने के लिए आग्रह करना है।जिससे कि हरियाणा सरकार की सभी योजनाओं का लाभ पात्र लाभार्थी ले सकें। इस अवसर पर भाजपा विस्तारक रवि राणा, दस्तावेजीकरण विभाग के प्रदेश सह-प्रमुख सौरभ गुप्ता, कृष्ण छौक्कर, मंडल अध्यक्ष मंजीत डिकाडला, कुलदीप जांगड़ा व वरिष्ठ नेता एवं कार्यकर्ता आदि मौजूद रहे।