BJP workers involved in stone pelting in Murshidabad wearing lungi – Mamta Banerjee: मुर्शिदाबाद में भाजपा कार्यकर्ता लुंगी पहनकर पत्थरबाजी में शामिल- ममता बनर्जी

0
332

नई दिल्ली। नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ पूरे देश में विरोध प्रदर्शन जारी है। कई स्थानों पर प्रदर्शन हिंसक हो रहे हैं। शुक्रवार को उत्तर प्रदेश, दिल्ली समेत कई राज्यों में हिंसक प्रदर्शन हुए। पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में भी विरोध प्रदर्शन और हिंसा हुई। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने इस पर कहा कि भाजपा कार्यकर्ता लुंगी पहनकर पत्थरबाजी कर रहे थे। सीएम ममता बनर्जी का कहना है, ‘5 लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जो भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता हैं। वह लुंगी-टोपी पहनकर पत्थरबाजी कर रहे थे। स्थानीय लोगों ने इन पत्थरबाज भाजपा कार्यकर्ताओं को पकड़ लिया और पुलिस को सौंप दिया। मैंने पहले ही भाजपा के प्लान के बारे में बताया था।’पश्चिम बंगाल में भी इस कानून का हिसांत्मक विरोध हुआ। मुर्शिदाबाद के सागरदीघी इलाके में महिषासुर स्टेशन पर प्रदर्शनकारियों ने तोड़फोड़ की, जिसको लेकर अब सीएम ममता ने कहा, ‘मैं सब लोगों से अपील करती हूं कि प्रदर्शन शांतिपूर्वक करें। मैं केंद्र सरकार से अपील करती हूं कि उन्हें लोगों की मांग माननी चाहिए।’
टेलीग्राफ के अनुसार मुर्शिदाबाद हिंसा मामले में छह लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जिनमें से दो लोगों को पांच दिन की पुलिस हिरासत में भेजा गया है। बाकी के चार लड़के नाबालिग हैं जिनमें से तीन पर गंभीर अपराध के तहत मामला दर्ज कर उन्हें 14 दिन के लिए जेल भेज दिया गया है। सभी नाबालिग युवकों की उम्र 16-17 साल बताई गई है। हालांकि कल ममता बनर्जी का बयान चल रहा था कि उन्होंने यून से सीएए और एनआरसी पर जनमत संग्रह कराने की बात कही जबकि यूएन की निगरानी में जनमत संग्रह कराने के बयान पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा, ‘मैंने ऐसी बात नहीं की। मुझे मेरे देश पर गर्व है। बीजेपी क्या कह रही है ये मुझे न बताएं। मुझे उनकी पार्टी से कोई सर्टिफिकेट नहीं चाहिए। जब भी हम अपनी आवाज उठाते हैं वो हमें देश विरोधी बता देते हैं।”