इशिका ठाकुर, करनाल:
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह कल करनाल पहुचेंगे। यहां वह मधुबन पुलिस अकादमी में आयोजित कार्यक्रम में हरियाणा पुलिस को राष्ट्रपति कलर प्रदान करेंगे। गृह मंत्री मधुबन पुलिस अकादमी के वच्छेर स्टेडियम में आयोजित होने वाली परेड की सलामी भी लेंगे। इस अवसर पर हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल, डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला, हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज , अन्य कैबिनेट मंत्री उपस्थित होंगे। केंद्रीय गृह मंत्री हरियाणा पुलिस की कॉफी टेबल बुक का विमोचन भी करेंगे और हरियाणा कोआपरेटिव एक्सपोर्ट हाउस का उद्घाटन करेंगे।
करनाल लोकसभा सांसद संजय भाटिया ने कहा की गृह मंत्री भाजपा कार्यकारिणी के दो जिलों के पदाधिकारियों तथा कार्यकर्ताओं के साथ होने वाली बैठक की अध्यक्षता करेंगे। गृह मंत्री अमित शाह के दौरे को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं ने काफी उत्साह है।
जिला पुलिस प्रशासन द्वारा सुरक्षा के कड़े प्रबंध
यातायात व्यवस्था तथा सुरक्षा प्रबंधों को लेकर जानकारी देते हुए करनाल पुलिस अधीक्षक गंगाराम पूनिया ने बताया कि गृह मंत्री अमित शाह के दौरे के मद्देनजर सुरक्षा व्यापक तौर पर प्रबंध किए गए हैं पुलिस प्रशासन द्वारा यह पूरे तौर पर सुनिश्चित किया गया है कि उनका दौरा पूरी तरह सुरक्षित तौर पर संपन्न हो और इसके साथ ही आम जन को यातायात के संबंध में किसी भी प्रकार की कोई बाधा न आए। यातायात व्यवस्था को लेकर जीटी रोड का आवागमन पूरी तरह सही ढंग से चलता रहेगा यातायात में किसी भी प्रकार की कोई बाधा नहीं आने दी जाएगी। पुलिस अधीक्षक गंगाराम पूनिया ने कहा कि गृह मंत्री अमित शाह के दौरे के दौरान यातायात तथा सुरक्षा व्यवस्था को बनाए रखने के लिए लगभग 2500 पुलिसकर्मी तथा लगभग 40 पुलिस अधिकारियों की तैनाती की गई है।
यह भी पढ़ें – मंगलवार के अमित शाह के दौरे को लेकर तैयारियों का जायजा लेने पहुंचे बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ओपी धनखड़
यह भी पढ़ें – आम आदमी पार्टी ने सरकार के खिलाफ चेतावनी मार्च निकालकर सीएम आवास के बाहर किया प्रर्दशन
यह भी पढ़ें : विकास कार्यों के बारे में समीक्षा बैठक आयोजित
Connect With Us: Twitter Facebook