हिसार सांसद ने भाजपा सरकार पर साधा निशाना
Hisar News (आज समाज) हिसार: भाजपा ने धनबल और मशीनी बल के दम पर चुनाव जीता है। प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनना तय था। लेकिन भाजपा ने ईवीएम में गड़बड़ी कर चुनाव में जीत दर्ज की। अगर चुनाव ईवीएम की जगह बैलेट पेपर पर करवाएं जाए तो भाजपा की करारी हार होगी। यह कहना है हिसार लोकसभा से कांग्रेस सांसद जयप्रकाश उर्फ जेपी का। जेपी रविवार को हिसार के पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने इस दौरान जमकर भाजपा सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि चुनाव में हुई गड़बड़ी की शिकायत उन्होंने चुनाव आयोग से की हुई है। प्रदेश में 14 ऐसी सीटें चिन्हित की गई। शीर्ष नेतृत्व के एक व्यक्ति के पास सुबह 6:00 बजे मैसेज आता है कि यह सीट कांग्रेस जीत रही है और ये सारी सीटे हराएंगे। हम तो यही मांग करते हैं कि भविष्य में बैलेट पर चुनाव हो, ताकि कोई गड़बड़ी न हो।
जेपी ने कहा कि भाजपा नेता बोलते थे कि हरियाणा में कांग्रेस दिल्ली से रिमोट कंट्रोल से चलती है। अब बीजेपी कहां से चलती है, लाडवा से, कुरुक्षेत्र से या फिर हिसार से। हरियाणा के इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ है कि सरकार बन गई है, बीते 3 दिनों से विभाग मंत्रियों को नहीं बांटे गए हैं। 12 दिनों से विधायकों की शपथ नहीं हुई है। यानी इन्हें भी पता है कि सरकार ठगी से बनाई हुई है। सरकार इससे विचलित है। जनता के साथ जो अन्याय किया है, जनता भाजपा से अपमान का बदला लेगी।
कांग्रेस सांसद जेपी ने कहा कि भाजपा ने धनबल का प्रयोग करते हुए कांग्रेस प्रत्याशियों को हराने के लिए पैसे देकर कई कई कैंडिडेट मैदान में उतार दिए। इन दोनों कारण से विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की हार हुई। जयप्रकाश ने कहा कि फैक्ट एंड फाइंडिंग कमेटी, जो हमारे काम कर रही है, वह पार्टी की अंदरुनी रिपोर्ट होगी, उसे सार्वजनिक नहीं किया जाएगा। बरवाला प्रत्याशी के भीतर घात के आरोप पर जयप्रकाश जेपी ने कहा कि कौन क्या कहता है, मैं इस चक्कर में नहीं पड़ता। यह पार्टी का मैटर है। इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं देंगे। पार्टी में कोई गुट बाजी नहीं है।
यह भी पढ़ें : Rajasthan Accident Updates: धौलपुर हादसे में मारे गए लोगों के परिजनों को पीएम मोदी ने किया 2-2 लाख रुपए देने का ऐलान
(Chandigarh News) चंडीगढ़। पंजाब के राज्यपाल और केंद्र शासित प्रदेश चंडीगढ़ के प्रशासक गुलाब चंद…
(Chandigarh News) चंडीगढ़ । सोमवार को श्री हनुमंत धाम, सेक्टर 40-बी में महिला सुंदरकांड सभा…
संस्था ने 400 कंबल जरूरतमंद परिवारों को बांटने का लक्ष्य किया पूरा (Chandigarh News) मेजर…
कॉलोनी में बने होटल तथा ट्रांसपोर्टर द्वारा सड़क पर खड़ी की गई गाड़ियां नहीं हटाई…
बैठक की अध्यक्षता शिवसेना हिंद के राष्ट्रीय महासचिव दीपांशु सूद ने की (Chandigarh News) मेजर…
टै्रफिक पुलिस ने रोडवेज के प्रशिक्षु चालकों को दी यातायात नियमों की जानकारी (Rewari News)…