4 राज्यों में भाजपा की प्रचंड जीत पर भाजपाईयों ने मनाई खुशी BJP Wins in Four States
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, कार्यकर्ताओं, आम जनता व विकास कार्यों की जीत BJP Wins in Four States
मनोज वर्मा, कैथल:
BJP Wins in Four States: कैथल विधायक लीला राम गुर्जर व गौरव मित्तल पाडला केंद्रीय गृह मंत्रालय हिंदी सलाहकार समिति भारत सरकार (दूर संचार विभाग, संचार मंत्रालय) सदस्य ने भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ जीत की खुशी मनाते हुए मिठाई बांटकर मुंह मीठा करवाकर और रंग गुलाल लगाकर बधाई दी। विधायक लीला राम व गौरव पाडला ने कहा कि, चुनाव में भाजपा की जीत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, कार्यकर्ताओं, आम जनता व विकास कार्यों की जीत है।
Read Also मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने सभी वर्गो के लिए एक संतुलित बजट पेश किया : रणजीत सिंह
Connect With Us : Twitter Facebook