BJP Wins in Four States: चार राज्यों में भाजपा की जीत के जश्न में प्रदेश महामंत्री डॉ पवन सैनी ने उड़ाया गुलाल

0
631
BJP Wins in Four States

लाडवा में नगाड़ों की थाप पर जीत के जश्न में झूमे कार्यकर्ता BJP Wins in Four States

इशिका ठाकुर, लाडवा:

BJP Wins in Four States: चार राज्यों में भारतीय जनता पार्टी की जीत की खुमारी में गुरुवार को हरियाणा के भाजपाई भी जमकर झूमे। खुद पार्टी प्रदेश प्रदेश महामंत्री डॉ पवन सैनी  लाडवा में नगाड़ों की थाप पर झूमते कार्यकर्ताओं के बीच पहुंचे और खुद भी उन्हें मिठाईयां खिलाकर और गुलाल लगाकर पार्टी की जीत की बधाई दी।  पार्टी का झंडा लहराते हुए डॉ पवन सैनी  ने कहा कि चार राज्यों में भाजपा की जीत वहां की जनता द्वारा डबल इंजन की सरकार पर किए गए विश्वास की जीत है। अपने ऊपर उड़ती फूलों की पंखुड़ियों को देखकर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि इन चारों राज्यों में फूल खिलाने में हरियाणा भाजपा के कार्यकर्ताओं की मेहनत भी सराहनीय है। उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि कार्यकर्ताओं की निष्ठा और उनके मन में समाजहित की भावना के कारण ही इन राज्यों में भाजपा की सरकार फिर से आ पाई है।

उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, मणिपुर और गोवा में पार्टी की जीत कई मायनों में महत्वपूर्ण : पवन सैनी BJP Wins in Four States

पत्रकारों को संबोधित करते हुए डॉ पवन सैनी  ने कहा कि उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, मणिपुर और गोवा में पार्टी की जीत कई मायनों में महत्वपूर्ण है। इसमें सबसे बड़ी बात यह है कि विपक्ष द्वारा बार-बार फैलाए जा रहे भ्रम की सच्चाई जनता को समझ में आ गई है। जनता ने कांग्रेस, बसपा, सपा आदि दलों की सरकार भी देखी है, लेकिन अब जनता ने महसूस किया कि सबसे ज्यादा विकास और सबसे बेहतरीन एवं निर्भय सुशासन भाजपा ही दे सकती है, तो चारों राज्यों में फिर से भाजपा को शासन सौंपने का बहुमत दिया है। उत्तर प्रदेश में सुरक्षा बड़ा मुद्दा रही है। योगी राज में लोगों ने खुद को पहले से ज्यादा सुरक्षित महसूस किया। नरेंद्र मोदी और योगी पर विश्वास जताते हुए उत्तर प्रदेश के लोगों ने फिर से भाजपा को पूर्ण बहुमत देकर इतिहास रचा है।

भाजपा ने पंजाब में की पहली बार अपने दम पर लड़ने की शुरुआत BJP Wins in Four States

पवन सैनी ने कहा कि पंजाब में कांग्रेस और अकाली दल का बुरी तरह हारना यह बताता कि इन दोनों दलों ने जनता का विश्वास खोया है। उन्होंने कहा कि भाजपा ने पंजाब में पहली बार अपने दम पर लड़ने की शुरुआत कर दी है, इसलिए आने वाले समय में हम वहां भी मजबूत होकर ऊभरेंगे। मणिपुर और गोवा का जिक्र करते हुए पवन सैनी ने कहा कि बेहतर नीतियों और राष्ट्र सर्वोपरि की भावना के कारण वहां भी भाजपा ने लोगाें का मन जीता। प्रदेश महामंत्री ने कहा कि कोरोना महामारी में लोगों की सहायता, यूक्रेन से अपने नागरिकों को वापिस सुरक्षित लाने की कार्रवाई और सबका साथ सबका विकास की भावना ने भाजपा को लगातार मजबूत किया है।

कार्यालय पर मनाया जीत का जश्न BJP Wins in Four States

कार्यालय पर मनाए गए जीत के जश्न में भाजपा पिपली मंडल के मंडल अध्यक्ष देशराज शर्मा, लाडवा मंडल अध्यक्ष ओमवीर,बाबैन मंडल अध्यक्ष जसविंदर सिंह, सुरेश कश्यप, महामंत्री नरेंद्र सैनी, जिला परिषद रीना सैनी, जिला महामंत्री सुनील, विकास शर्मा, डिंपल सैनी, डॉ गणेश दत्त बीजेपी वरिष्ठ नेता , राजू खुराना के साथ अमित खुराना सहित सैकड़ों और कार्यकर्ताओं  ने हिस्सा लिया। सभी ने फूल व गुलाल उड़ाकर, पटाखे चलाकर और पार्टी का झंडा फहराकर जीत की खुशी मनाई।