आलाकमान ने किया स्पष्ट 48 विधायकों में से ही बनेगा दिल्ली का नया सीएम
Delhi Political News (आज समाज), नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में करीब 27 साल बाद सत्ता में प्रचंड बहुमत के साथ वापसी करने वाली भाजपा अभी तक सीएम के नाम की घोषणा नहीं कर पाई है। आज दिल्ली विधानसभा चुनाव के परिणाम आए हुए आठ दिन का समय बीत चुका है। दिल्ली की जनता इसी उम्मीद में है कि उसे जल्द पता चले कि आखिर अगले पांच साल तक कौन सा नेता दिल्ली की कमान संभालेगा। लेकिन भाजपा के लिए यह उतना आसान नहीं है। इस बार भाजपा ने दिल्ली विधानसभा चुनाव बिना किसी सीएम फेस के लड़ा था। अब जबकि भाजपा के पास पर्याप्त बहुमत है फिर भी वह अभी तक सीएम का नाम फाइनल नहीं कर पाई है। सूत्रों का कहना है कि दिल्ली सीएम के नाम की घोषणा अगले एक दो दिन में हो सकती है।
पीएम के स्वदेश लौटने का इंतजार कर रही भाजपा
बीजेपी पीएम मोदी के विदेश दौरे के खत्म होने का इंतजार कर रही थी। मुख्यमंत्री 48 विधायकों में से ही कोई एक होगा। इसका मतलब है कि कोई सांसद या फिर कोई भी वो नेता जो इस विधानसभा का सदस्य नहीं है, वह सीएम नहीं बनाया जाएगा। वैसे नरेंद्र मोदी के दौर में बीजेपी के चैंकाने वाले इतिहास को देखते हुए सीएम को लेकर कुछ भी दावे के साथ नहीं कहा जा सकता। बीजेपी नेतृत्व ने सीएम पद के लिए संभावित चेहरों को शॉर्टलिस्ट कर लिया है और तैयारी पूरी कर ली है। अंतिम फैसले के लिए पीएम मोदी के अमेरिका से लौटने का इंतजार था। विदेश दौरे से लौटने के बाद पीएम मोदी बीजेपी नेताओं की अहम बैठक करेंगे। पर्यवेक्षकों की नियुक्ति और मुख्यमंत्री चुनने की प्रक्रिया इस बैठक के बाद शुरू होगी।
यह संभावना भी जताई जा रही
ज्यादा संभावना इस बात की है कि बीजेपी मध्य प्रदेश और राजस्थान के फॉम्युर्ले पर चलकर किसी अनजान चेहरे को मुख्यमंत्री बना सकती है। मध्य प्रदेश में जब सीएम के लिए मोहन यादव के नाम पर मुहर लगी थी, तब ये सियासी पंडितों और यहां तक कि एमपी की राजनीति को बेहद करीब से जानने-समझने का दावा करने वालों के लिए भी चैंकाने वाला था। राजस्थान में भजन लाल शर्मा को मुख्यमंत्री बनाना भी ऐसा ही फैसला था।
ये भी पढ़ें : Delhi Crime News : दिल्ली मेट्रो से केबल चोरी करने वाला गिरोह पकड़ा
ये भी पढ़ें : Delhi Breaking News : दिल्ली में एसआईटी करेगी भ्रष्टाचार के मामलों की जांच