हरियाणा में भाजपा फिर होगी सत्तारूढ़: प्रो. रामबिलास BJP Will Rule Again In Haryana

0
341
BJP Will Rule Again In Haryana
BJP Will Rule Again In Haryana

नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़:
BJP Will Rule Again In Haryana: आम आदमी पार्टी को पंजाब में मिली सत्ता पर हरियाणा भाजपा के वरिष्ठ नेता व पूर्व शिक्षा मंत्री रामबिलास शर्मा ने तंज कसते हुए कहा कि देश की 130 करोड़ जनता ने चार राज्यों उत्तर प्रदेश, गोवा, मणिपुर और उत्तराखंड में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व को स्वीकार किया है और भाजपा को अपनी पार्टी माना है।

हवा में न उड़े आम आदमी पार्टी BJP Will Rule Again In Haryana

आम आदमी पार्टी को पंजाब में सत्ता मिल जाने पर हवा में नहीं उड़ना चाहिए। पंजाब प्रदेश की धरती गुरुओं की धरती है जिस पर बड़े-बड़े गुरुओं ने जन्म लेकर देश की एकता व अखंडता के लिए कार्य किया। पूर्व मंत्री रामबिलास शर्मा ने कहा कि पंजाब में पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने पंजाब में एक कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के काफिले को एक षड्यंत्र के तहत रोक लिया था जिसकी सजा पंजाब की जनता ने कांग्रेस पार्टी को चुनाओं में दे दी है।

पीएम के अपमान के कारण हारी कांग्रेस BJP Will Rule Again In Haryana

BJP Will Rule Again In Haryana
BJP Will Rule Again In Haryana

कांग्रेस पार्टी के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी दोनों विधानसभा क्षेत्रों से चुनाव हार गए। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू व पूर्व मुख्यमंत्री राजिंदर कौर चुनाव हार गई क्योंकि पंजाब की जनता में प्रधानमंत्री के अपमान को लेकर कांग्रेस के प्रति भारी नाराजगी थी। पंजाब की जनता ने इन विधानसभा चुनाओं में पंजाब के कुछ बड़बोले नेताओं को भी सबक सिखाने का कार्य किया है।

केजरीवाल को बताया अपना पड़ोसी BJP Will Rule Again In Haryana

प्रो. शर्मा ने कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल मेरे पड़ोसी शिवानी के रहने वाले हैं हम अपने पड़ोसी को बखूबी अच्छी तरह जानते हैं। अरविंद केजरीवाल 2014 के लोकसभा चुनावों में वाराणसी लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस, बसपा व सपा सब के साझे उम्मीदवार थे लेकिन उन्हें वाराणसी से भारी पराजय का सामना करना पड़ा। वे स्वम वारणासी में भाजपा के पक्ष में चुनाव प्रचार करने गए थे उन्होंने देखा था कि अरविंद केजरीवाल के कार्यालय में कोई जाने के लिए तैयार नहीं था।

Also Read : 12 से 14 वर्ष के बच्चों का कोरोनारोधी टीकाकरण 16 से Children’s anti-coronavirus vaccination

Also Read : किडनी दे गई पवन को जिंदगी, विशाल अमर Vishal Gave Life To Pawan