Haryana News: 42 सीटों पर हार के कारणों की समीक्षा करेंगी भाजपा

0
107
42 सीटों पर हार के कारणों की समीक्षा करेंगी भाजपा
Haryana News: 42 सीटों पर हार के कारणों की समीक्षा करेंगी भाजपा

आज पंचकूला में होगी बैठक
चुनाव हारे वाले उम्मीदवारों को बुलाया
Chandigarh News (आज समाज) चंडीगढ़: हरियाणा विधानसभा चुनाव में हार के कारणों को जानने को लेकर जहां अभी तक केवल कांग्रेस ही कमेटी गठित कर समीक्षा कर रही थी। वहीं अब इस सूची में भाजपा का नाम भी शामिल हो गया है। बेशक भाजपा ने हरियाणा में जीत की हैट्रिक लगाते हुए तीसरी बार प्रदेश की सत्ता हासिल ही हो लेकिन कांग्रेस भविष्य की रणनीति बनाने को लेकर हार के कारणों पर समीक्षा कर रही है। ताकि आने वाले चुनाव में पार्टी उम्मीदवारों को हार का सामना न करना पड़ा। भाजपा ने इसके लिए आज पंचकूला के पार्टी कार्यालय पंचकमल में समीक्षा बैठक बुलाई है। बैठक में सभी हारे हुए 42 उम्मीदवारों से भी फीडबैक लिया जाएगा। चुनाव क्यों हारे, क्या कमियां रही आदि की जानकारी उम्मीदवारों से ली जाएगी।

इसके बाद एक रिपोर्ट तैयार होगी। चुनाव मे पार्टी के खिलाफ जाकर कार्य करने वालों की भी सूची तैयार की जाएगी। पहले दिन 4 अलग-अलग बैठकें होंगी। पहले दिन की बैठक की शुरूआत हरियाणा में हारे हुए नेताओं से की जाएगी। इसके बाद दोपहर करीब डेढ़ बजे चुनाव प्रबंधन कमेटी की बैठक होगी। इसके अलावा विधायक दल की बैठक में जीत के कारण और कम अंतर पर जीत के कारणों के बारे में पूछा जाएगा। वहीं अंत में सदस्यता अभियान को लेकर बैठक होगी।

8 मंत्री और विस स्पीकर हारे चुनाव

गौरतलब है कि हरियाणा भाजपा सरकार के 8 मंत्री और विधानसभा स्पीकर चुनाव हार गए थे। केवल पानीपत ग्रामीण से महिपाल ढांडा और बल्लभगढ़ से मूलचंद शर्मा ही जीत दर्ज कर सके। भाजपा की होने वाली बैठकों में कुलदीप बिश्नोई और उनके बेटे भव्य बिश्नोई भी हिस्सा ले सकते हैं।

यह भी पढ़ें : हरियाणा के 10 जिलों में 5वीं व 12वीं कक्षा तक स्कूल बंद