रोहतक स्थित पार्टी कार्यालय में होगा कार्यक्रम
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा करेंगे कार्यक्रम में शिरकत
Rohtak News (आज समाज) रोहतक: सभी राजनीतिक दल हरियाणा विधानसभा चुनाव-प्रचार में पूरे जोर-शोर के साथ जुट गए है। सभी पार्टियां मतदाताओं को लुभाने में कोई भी कसर नहीं छोड़ना चाहती। प्रत्याशी भी जनसभाओं में मतदाताओं से कई वायदे कर आते है। सभी राजनीतिक दलों में एक-दूसरे को पीछे छोड़ने की होड़ लगी है। बस कैसे भी उनकी सरकार बन जाए। इसीलिए सभी दल जनता से बढ़-चढ़कर वायदें करते है। इसी कड़ी में नाम आता है। चुनावी घोषणा पत्र का वोटिंग से पहले सभी दल अगले पांच साल के लिए जनता से किए वायदों की एक सूची जारी करते है। जिसे घोषणा पत्र कहते है। इसी घोषणा पत्र को ध्यान में रखते हुए सत्ता में आने के बाद पार्टी कार्य करती है। घोषणा पत्र में किए कुछ वायदें तो पूरे हो जाते है लेकिन घोषणा में किए गए बहुत से वायदें सिर्फ वायदें ही रह जाते है। गत दिवस दिल्ली में कांग्रेस पार्टी द्वारा हरियाणा को लेकर चुनावी घोषणा पत्र जारी किया गया। वहीं आज भाजपा के रोहतक कार्यालय में भी पार्टी द्वारा घोषणा पत्र जारी किया जाएगा।
कार्यक्रम में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा उनके साथ हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली, प्रदेश प्रभारी डॉ. सतीश पूनिया और मेनिफेस्टो कमेटी के अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ सहित अन्य नेता भी उपस्थित रहेंगे।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार भाजपा द्वारा इस बार के घोषणा पत्र में युवाओं, किसानों और गरीब वर्ग पर विशेष रूप से फोकस रखेंगी। पार्टी युवा, महिलाओं, किसानों के साथ-साथ व्यापारियों, मजदूरों और पिछड़ों को साधने की तैयारी में हैं। 1.80 लाख से कम आय वाले लोगों के लिए घोषणा पत्र में कई बड़े वादे हो सकते हैं।
यह भी पढ़ें : Shakti Rani Sharma: कालका के मतदाताओं को भाजपा प्रत्याशी में दिख रही उम्मीद की किरण
यह भी पढ़ें : Kalka Assembly: शक्ति रानी शर्मा को मिल रहा जनता का अपार प्यार, कालका में बहेगी विकास की बयार
टेनिस में कई खिताब अपने नाम कर चुकी है हिमानी अमेरिका में स्पोर्ट्स मैनेजमेंट की…
मुख्यमंत्री ने मोगा में महिला सशक्तिकरण सम्मेलन में की भागीदारी Punjab CM News (आज समाज),…
संबंधित पक्षों को सुनवाई के लिए उपस्थित रहने की दी सूचना Jhajjar News (आज समाज)…
किसानों से सांसदों को ई-मेल के जरिए भेजा मांग पत्र किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल…
कुछ मामलों में आंसर शीट के पहले पन्ने को हटाकर उसे दूसरी शीट पर सिल…
अभी तक महाकुंभ में डुबकी लगाने वालों की संख्या हुई 8 करोड़ 26 लाख पहुंची…