कहा, केजरीवाल की किसी भी स्वास्थ्य योजना को आगे जारी नहीं रखा जाएगा
दिल्ली में 100 दिन के अंदर स्वास्थ्य सेवाओं में दिखेगा बड़ा बदलाव
Delhi News (आज समाज), नई दिल्ली। राजधानी की सत्ता में आने के बाद भाजपा सरकार ने पुरानी सरकार की योजनाओं की समीक्षा के साथ-साथ उन्हें बंद करने का फैसला लेना भी शुरू कर दिया है। ऐसी ही जानकारी देते हुए दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री पंकज कुमार सिंह ने कहा कि 100 दिन में दिल्ली में स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा। उन्होंने कई योजनाओं के बारे में बताया। साथ ही उन्होंने कहा कि वह केजरीवाल सरकार की किसी भी स्वास्थ्य योजना को आगे नहीं बढ़ाएंगे। उन्होंने कहा कि उनकी सभी योजनाएं करप्ट है।
जल्द लागू होगी आयुष्मान भारत योजना
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि पहले की सरकार ने दिल्ली में आयुष्मान भारत योजना को लागू नहीं होने दिया था। इस योजना को लागू करने के लिए केंद्र के साथ बहुत जल्द ही एमओयू साइन किया जाएगा। इसके लिए अधिकारी काम पर लगे हुए हैं। इस योजना के तहत 5 लाख रुपए के इलाज का खर्च दिल्ली सरकार उठाएगी। इसके अतिरिक्त 5 लाख रुपए के इलाज का खर्च केंद्र सरकार उठाएगी। सीएजी की रिपोर्ट से पता चला है कि पहले की आम आदमी पार्टी की सरकार ने ब्लैक लिस्टेड कंपनियों को दवा का टेंडर दिया हुआ था। लेकिन, हम दिल्ली के लोगों को अच्छी दवा देंगे।
ईडब्ल्यूएस कोटे के तहत निजी अस्पतालों में इलाज
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि दिल्ली में प्राइवेट अस्पतालों को 10 प्रतिशत मरीजों को ईडब्ल्यूएस कोटे के तहत भर्ती करना होता है। इसके साथ ही 25 प्रतिशत (आर्थिक रुप से कमजोर वर्ग) ईडब्ल्यूएस कोटे के मरीजों को ओपीडी में देखना होता है। इसे दिल्ली के सभी निजी अस्पतालों में सुनिश्चित कराया जाएगा। इसके साथ ही नोडल अधिकारी नियुक्त किए जाएंगे, जो अस्पताल ईडब्ल्यूएस कोटे के तहत मरीजों का इलाज नहीं करेगा, उसकी नोडल अधिकारी हर तीन माह पर कमाई की जांच करेंगे।
करीब 20 प्रतिशत बच्चे दिल्ली में अभी भी अस्पताल में जन्म नहीं लेते हैं। वह घर पर ही जन्म लेते हैं. इससे मां और बच्चे दोनों की जान को खतरा रहता है। इसे ध्यान में रखते हुए दिल्ली में जच्चा-बच्चा केंद्र खोला जाएगा, जिससे महिलाओं व नवजात शिशुओं के साथ अन्य लोगों को इलाज में बड़ी राहत मिलेगी। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि दिल्ली में 2500 मोहल्ला क्लीनिक रेंट पर हैं। उन्होंने दावा किया कि ज्यादातर क्लीनिक नहीं चलेंगे। इन सभी का रेंट एग्रीमेंट खत्म किया जाएगा।
ये भी पढ़ें : Punjab News Update : नशे के खिलाफ पंजाब सरकार की निर्णायक जंग