Haryana News: कार्यकर्ताओं से पूछकर विधानसभा चुनाव के लिए टिकट देगी भाजपा, हर जिले में भेजे गए दो पर्यवेक्षक

0
96
नायब सैनी
नायब सैनी

Chandigarh News (आज समाज) चंडीगढ़: हरियाणा में भाजपा अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं से पूछकर विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों को टिकट देगी। इसके लिए रविवार को पूरे प्रदेश में पार्टी के प्रमुख कार्यकर्ताओं की राय जानी गई। भाजपा के शीर्ष नेतृत्व की ओर से हर जिले में दो-दो विशेष पर्यवेक्षक भेजे गये, जिन्होंने प्रत्येक जिले मे विधानसभावार टिकट के दावेदार नेताओं के नामों को लेकर पार्टी कार्यकतार्ओं से उनकी राय जानी। इन पर्यवेक्षकों में राज्य सरकार के मंत्री, पूर्व मंत्री, राज्यसभा सदस्य, विधायक और भाजपा संगठन के पदाधिकारी शामिल रहे।

एक विधानसभा सीट पर 50 से 80 दावेदार

एक-एक विधानसभा सीट पर 50 से 80 नेताओं की दावेदारी टिकट के लिए सामने आई है। पार्टी पर्यवेक्षक अगले दो दिनों के भीतर अपनी रिपोर्ट तैयार कर जिला व प्रदेश कार्यालय के माध्यम से नवगठित प्रदेश चुनाव समिति को सौंप देंगे, जिसके बाद टिकटों के आवंटन की प्रक्रिया को तेज कर दिया जाएगा।

कांग्रेस के टिकटों के लिए 2500 लोगों ने किए आवेदन

हरियाणा में कांग्रेस ने सभी 90 विधानसभा सीटों के लिए टिकट के आवेदन मांगे हैं। इसके लिए बाकायदा पांच हजार से 20 हजार रुपये फीस निर्धारित की गई थी। करीब 2500 लोगों ने कांग्रेस के टिकटों के लिए आवेदन किये हैं। भाजपा ने विधानसभावार अपने टिकटार्थियों के बारे में जानकारी प्राप्त करने के लिए स्पेशल आब्जर्वर नियुक्त किए, जो रविवार को पूरे प्रदेश में एक साथ सभी जिलों में गये। पार्टी कार्यकतार्ओं को पहले से ही आब्जर्वरों के आने की सूचना दे गई थी। इसलिए भाजपा के सभी जिला मुख्यालयों पर रविवार को विशेष भीड़ लगी रही। पर्यवेक्षकों से टिकट के दावेदारों की रायशुमारी के लिए भाजपा के प्रदेश पदाधिकारियों, कार्यकारिणी सदस्यों, जिला पदाधिकारी, मंडल अध्यक्ष व पदाधिकारी, मोर्चा के प्रदेश पदाधिकारी, मोर्चा अध्यक्ष व मोर्र्चों के मंडल अध्यक्ष, प्रकोष्ठ, विभाग के प्रदेश संयोजक, जिला संयोजक व पूर्व विधायकों को भी जिला कार्यालयों में बुलाया गया था।

कार्यकर्ताओं से पर्ची पर लिखवाए गए उम्मीदवारों के नाम

भाजपा पर्यवेक्षकों ने सांसदों, जिला परिषदों में भाजपा के पार्षद, चेयरमैन, ब्लाक समिति के चेयरमैन, वाइस चेयरमैन, मेयर, नगर निगम पार्षद, नगर पालिका, परिषद के चेयरमैन, वाइस चेयरमैन, निवर्तमान जिला अध्यक्ष, मंडल अध्यक्ष, सरकारी बोर्डो, निगमों के चेयरमैन और डिप्टी चेयरमैन भी टिकट के लिए संभावित दावेदारों के नाम पर चर्चा का हिस्सा बने। कुछ जिलों में विधानसभावार बाक्स रखे हुए थे, जिसमें पार्टी कार्यकतार्ओं ने अपनी पसंद के संभावित तीन उम्मीदवारों के नाम पर्ची बनाकर डाले तो कुछ जिलों में सीधे पर्यवेक्षकों ने वन बाय वन बातचीत करते हुए सभी तीन नाम प्राप्त किये। इस प्रक्रिया में देखने को मिला कि हर विधानसभा में भाजपा से टिकट चाहने वालों की लंबी लाइन लगी है।