Haryana News: हरियाणा में सिंबल पर मेयर और नगर परिषद के चुनाव लड़ेगी भाजपा, कांग्रेस ने आज बुलाई बैठक

0
68
Haryana News: हरियाणा में सिंबल पर मेयर और नगर परिषद के चुनाव लड़ेगी भाजपा, कांग्रेस ने आज बुलाई बैठक
Haryana News: हरियाणा में सिंबल पर मेयर और नगर परिषद के चुनाव लड़ेगी भाजपा, कांग्रेस ने आज बुलाई बैठक

गत दिवस पंचकूला में हुई बैठक में भाजपा ने लिया फैसला
Chandigarh News (आज समाज) चंडीगढ़: हरियाणा में मेयर और नगर परिषद के चुनाव भाजपा पार्टी के सिंबल पर लड़ेगी। नगर पालिका चुनाव पर पर अभी फैसला नहीं हो गया है। वहीं कांग्रेस ने निकाय चुनाव को लेकर दिल्ली में बैठक बुलाई है। इससे पहले गत दिवस भाजपा ने चुनाव को लेकर बुलाई कोर कमेटी की मीटिंग में निकाय चुनाव को लेकर मंथन किया। मीटिंग के बाद मेयर और नगर परिषद के चुनाव पार्टी सिंबल पर लड़ेने की पुष्टि खुद हरियाणा बीजेपी प्रभारी सतीश पूनिया ने की है।

पूनिया ने कहा है कि नगर निगम और नगर परिषद चुनाव बीजेपी सिंबल पर लड़ेगी। नगर पालिका चुनाव पर विचार करेंगें। पूनिया ने यह भी कहा कि नगर निगमों को लेकर अलग-अलग संकल्प पत्र निकालें जाएंगे। कोर कमेटी मीटिंग में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी, प्रदेश अध्यक्ष मोहनलाल बड़ौली और प्रदेश प्रभारी सतीश पुनिया, केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल, राष्ट्रीय सचिव ओम प्रकाश धनखड़, वरिष्ठ भाजपा नेता रामबिलास शर्मा, अर्चना गुप्ता, सुनीता दुग्गल, कृष्ण बेदी मौजूद रहे।

निकाय चुनाव के बाद होगी जिलाध्यक्षों की नियुक्ति

हरियाणा में बीजेपी के इन दिनों संगठनात्मक चुनाव भी चल रहे हैं। 370 मंडल अध्यक्षों को चुने जाने के बाद बीजेपी में अब जिलाध्यक्षों के चुनाव होने तय थे, लेकिन निकाय चुनाव की घोषणा के बाद इन्हें अब टाल दिया गया है। बीजेपी प्रभारी सतीश पूनिया ने कहा है कि निकाय चुनाव के चलते हरियाणा में जिला अध्यक्ष चुनाव बाद में होंगे।

कांग्रेस आज लेंगी फैसला

पूर्व पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने बताया है कि निकाय चुनाव को लेकर प्रदेश कांग्रेस की अहम बैठक होने जा रही है। प्रदेश अध्यक्ष चौधरी उदयभान ने गुरुवार को दिल्ली में बैठक बुलाने का फैसला लिया है। इसमें चर्चा की जाएगी कि निकाय चुनाव पार्टी सिंबल पर लड़ा जाएगा या नहीं। क्योंकि मेयर चुनाव कांग्रेस सिंबल पर लड़ती आई है। मेयर के अलावा पार्षद या चेयरमैन का चुनाव चुनाव सिंबल पर लड़ा जाए या नहीं, यह फैसला बैठक में चर्चा के बाद लिया जाएगा।

ये भी पढ़ें : हिसार कोर्ट ने खारिज की बिश्नोई महासभा प्रधान बूड़िया की अग्रिम जमानत याचिका