Delhi Breaking News : भाजपा दिल्ली को यूपी बनाना चाहती है : आतिशी

0
143
Delhi Breaking News : भाजपा दिल्ली को यूपी बनाना चाहती है : आतिशी
Delhi Breaking News : भाजपा दिल्ली को यूपी बनाना चाहती है : आतिशी

आप नेता ने भाजपा पर लगाए गंभीर आरोप

Delhi Breaking News (आज समाज)नई दिल्ली। दिल्ली की कार्यवाहक मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी की वरिष्ठ नेता आतिशी ने भाजपा पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उल्लेखनीय है कि दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी की करारी हार के एक दिन बाद मौजूदा मुख्यमंत्री आतिशी ने रविवार को उपराज्यपाल वीके सक्सेना से मिलकर उन्हें अपना इस्तीफा सौंप दिया।

इसके बाद उपराज्यपाल ने राष्ट्रीय राजधानी की सातवीं विधानसभा को भी भंग कर दिया। इसके साथ ही नई सरकार का गठन होने तक उपराज्यपाल ने आतिशी से कार्यवाहक मुख्यमंत्री बने रहने को कहा। आप नेता ने गुरुवार को कहा कि आप की सरकार जाते ही दिल्ली की हालत बिगड़ने लगी है। उन्होंने कहा कि भाजपा दिल्ली को उत्तर प्रदेश बनाना चाहती है, जो ऐसा शहर है जो घंटों बिजली कटौती के लिए जाना जाता है। उन्होंने यह बातें एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहीं।

भाजपा को सरकार चलानी नहीं आती

आतिशी ने कहा, भाजपा को सरकार चलानी नहीं आती है! बीजेपी दिल्ली में साल 1993 से 1998 तक सरकार में थी और उस समय भी बिजली व्यवस्था खराब थी। भाजपा ने तीन दिनों में ही दिल्ली को उत्तर प्रदेश बनाना शुरू कर दिया है और वहां की तरह लंबे-लंबे पॉवरकट लगाना शुरू कर दिए हैं। पार्टी कार्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए, आतिशी ने दावा किया कि दिल्ली में आप के सत्ता से बाहर होने के तीन दिनों में ही शहर के विभिन्न इलाकों से 40 से अधिक बिजली कटौती की खबरें आईं। उन्होंने कहा कि लोगों ने अब इनवर्टर खरीदना शुरू कर दिया है।

दिल्ली चुनाव में मिली है आप को करारी हार

बता दें कि 70 सदस्यीय विधानसभा में शनिवार को आए दिल्ली चुनाव के नतीजों में भाजपा को 48 सीटें मिलीं, जो वर्ष 2020 की तुलना में 40 अधिक हैं। वहीं, 2020 में 62 सीटें जीतने वाली आम आदमी पार्टी इस बार 22 पर सिमट गई और कांग्रेस इस बार भी अपना खाता नहीं खोल पाई। हालांकि कांग्रेस का पिछले चुनाव से वोट प्रतिशत बढ़ा और कुछ सीटों पर पिछली बार से बेहतर प्रदर्शन किया। दिल्ली चुनाव में जीत के बाद भाजपा में मुख्यमंत्री के चयन को लेकर अभी मंथन चल रहा है। जल्द ही भाजपा नए मुख्यमंत्री के लिए नाम का एलान कर सकती है।

ये भी पढ़ें : Delhi News Update : नहीं थम रही आप विधायक की मुश्किलें

ये भी पढ़ें : Delhi Breaking News : दिल्ली में एसआईटी करेगी भ्रष्टाचार के मामलों की जांच