भाजपा ने झज्जर विधानसभा में निकाली शहीद सम्मान तिरंगा यात्रा

0
487
tricolor yatra Jhajjar assembly
tricolor yatra Jhajjar assembly
धीरज चाहार, झज्जर:
यात्रा में जिला अध्यक्ष विक्रम कादियान प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य आदित्य धनखड़ प्रदेश प्रवक्ता डॉ राकेश मंडल अध्यक्ष केशव सिंघल व अन्य भाजपा नेता शामिल हुए। जिला अध्यक्ष विक्रम कादियान ने कहा कि भाजपा प्रदेशाध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ के नेतृत्व में पूरे प्रदेश में निकली तिरंगा यात्रा बहुत ही सफल कार्यक्रम है उन्होंने कहा 2024 के विधानसभा चुनाव में झज्जर की चारों सीटें भाजपा की झोली में आएंगी साथ ही उन्होंने कहा कांग्रेस के पास कोई मुद्दा नहीं है। वही आदित्य धनखड़ मंडल अध्यक्ष केशव सिंघल और आनंद सागर ने कहा कि पूरी तरह तिरंगा यात्रा का आयोजन सफल रहा युवाओं में पूरा जोश है और और इस भीड़ से अंदाजा लगाया जा सकता है कि यह कार्यक्रम पूरी तरह सफल रहा। उन्होंने कहा कि यह झज्जर की भूमि है जहां से सेना में सबसे अधिक जवान जाते हैं। झज्जर वह धरा है जहां कोई जवान जब शहीद हो जाता है तो उसके पिता अपने पोते से कहते हैं कि बेटा सेना में जा और देश की सेवा कर। वही सेना से रिटायर्ड कुछ अधिकारियों ने बताया कि तिरंगा यात्रा पूरी तरह सफल है और जोश भरने वाली है हमें गर्व है कि शहीदों के सम्मान में एक तिरंगा यात्रा निकाली जा रही है।