Aaj Samaj (आज समाज), BJP-TDP Alliance, नई दिल्ली: आंध्र प्रदेश में बीजेपी और तेलुगु देशम पार्टी (टीडीपी) के बीच गठबंधन पर सहमति बन गई है। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के आवास पर शनिवार को हुई बैठक में दोनों दलों के बीच लोकसभा चुनाव मिलकर लड़ने को लेकर सहमति बनी। टीडीपी प्रमुख चंद्रबाबू नायडू ने बताया कि आंध्र प्रदेश बुरी तरह तबाह हो गया है और बीजेपी व टीडीपी के बीच गठबंधन से देश और राज्य को फायदा मिलेगा।
अमित शाह के आवास पर हुई बैठक में चंद्रबाबू नायडू और जनसेना पार्टी के अध्यक्ष पवन कल्याण शामिल हुए। बाद में टीडीपी सांसद कनकमेदाला रवींद्र कुमार ने भी बताया कि उनकी पार्टी एनडीए में शामिल हो रही है। दरअसल, 2018 तक टीडीपी, बीजेपी की अगुवाई वाले गठबंधन एनडीए के सबसे महत्वपूर्ण घटक दलों में से एक था। एक रिपोर्ट के मुताबिक दोनों पार्टियों के बीच सीट शेयरिंग को लेकर चर्चा चल रही है।
आंध्र प्रदेश में 25 लोकसभा सीटें और 175 विधानसभा सीटें हैं। बीजेपी चाहती है कि 8-10 लोकसभा सीटों पर उम्मीदवार उतारे, लेकिन अगर पवन कल्याण की जन सेना पार्टी भी एनडीए में शामिल होती है तो 5-6 सीटें भी बीजेपी अपने पक्ष में ले सकती है। जेएसपी पहले ही टीडीपी के साथ गठबंधन कर चुकी है। उसे टीडीपी ने 3 लोकसभा सीटें और 24 विधानसभा सीटें दी हैं।
यह भी पढ़ें:
- NCB Action: 2000 करोड़ की ड्रग्स विदेशों में सप्लाई करने वाला तमिल फिल्म प्रोड्यूसर जाफर सादिक गिरफ्तार
- Arunachal Pradesh: तवांग को हर मौसम में रोड कनेक्टिविटी देगी सेला टनल
Connect With Us: Twitter Facebook