मनोज वर्मा,कैथल:
हिंदी सलाहकार समिति केंद्रीय गृह मंत्रालय, भारत सरकार (दूर संचार विभाग, संचार मंत्रालय) सदस्य एवं युवा भाजपा नेता गौरव मित्तल पाडला ने कहा कि भाजपा जिलाध्यक्ष भाजपा संगठन के प्रति समर्पण, संगठन को दिन रात कड़ी मेहनत कर जमीनी स्तर पर मजबूत करने, हर वर्ग के लोगों को भाजपा से जोडऩे, अपने काम करने के जज्बे व अपनी मिलनसार छवि के चलते हर वर्ग के चहेते बन चुके है। उन्होंने कहा कि भाजपा की पूरी टीम को साथ लेकर चलते हुए संगठन को जमीनी स्तर पर मजबूत करने के साथ जमकर पसीना बहाने के साथ केंद्र की नरेंद्र मोदी व हरियाणा प्रदेश की मनोहर सरकार की विकास व लाभकारी नीतियों का जन-जन तक लाभ पहुंचाने में अहम भूमिका निभा रहे है। गौरव पाडला ने आज भाजपा जिलाध्यक्ष को भाजपा के नवनिर्मित कपिल कमल कार्यालय में मिलकर बधाई दी और फूलों का बुका देकर सम्मान किया।
समस्याओं को दूर करना जिलाध्यक्ष के जीवन का हिस्सा
भाजपा नेता गौरव मित्तल पाडला ने कहा कि जिलाध्यक्ष भाजपा जिला कार्यालय या अपने निवास स्थान पर आने वाले हर आमजनमानस की समस्याओं को बारीकी से सुनकर प्राथमिकता से दूर करना जिलाध्यक्ष के जीवन का हिस्सा बन चुका है। इसके साथ जिलाध्यक्ष की काम करने की क्षमता व कार्यशैली की जहां भाजपा का हर पदाधिकारी व कार्यकत्र्ता कायल है, वहीं आमजन भी जिलाध्यक्ष की मान-सम्मान देने की नीति की सराहना करते है। इसके साथ भाजपा हाईकमान व मनोहर सरकार द्वारा जिलाध्यक्ष को हर क्षेत्र में सौंपी गई जिम्मेवारी का जिलाध्यक्ष पूरी ईमानदारी से निर्वाह कर खरा उतर रहे है। इसके लिए मुख्यमंत्री मनोहर लाल व भाजपा प्रदेशाध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ कई बार उनकी पीठ थपथपाने के साथ शाबाशी भी दे चुके है। इसके साथ जिला संगठन में हर वर्ग के लोगों को शामिल कर जिलाध्यक्ष ने हर वर्ग का सम्मान बढ़ाने का काम किया है, जिसके लिए जिलाध्यक्ष बधाई के पात्र हैं।