BJP State Spokesperson Dr. Virendra Singh Chauhan : उदय निधि के बयान पर कांग्रेस को सांप क्यों सूंघ गया : डॉ चौहान

0
370
BJP State Spokesperson Dr. Virendra Singh Chauhan
BJP State Spokesperson Dr. Virendra Singh Chauhan
Aaj Samaj (आज समाज),BJP State Spokesperson Dr. Virendra Singh Chauhan, पानीपत : सनातन धर्म भारतीय जीवन शैली का ही दूसरा नाम है। इसे हिंदू धर्म भी कहते हैं। हिंदुत्व इसी विचार का सार है। मगर दुर्भाग्य की बात है कि कांग्रेस पार्टी की अगुवाई वाले राजनीतिक ‘ ठग बंधन’ द्वारा भारत के इसी मूल को समाप्त करने की बात कही जा रही है। तमिलनाडु सरकार के मंत्री और वहां के मुख्यमंत्री के बेटे उदय निधि स्टालिन का सनातन को जड़ से समाप्त करने वाले बयान ने देश के सही सोच वाले नागरिकों को झकझोर कर रख दिया है। हरियाणा भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता डॉ वीरेंद्र सिंह चौहान ने आज यहां जारी एक वक्तव्य में कहा कि उदय निधि की टिप्पणी जितनी भारत विरोधी और हिंदुत्व विरोधी है उससे कहीं अधिक खतरनाक और घिनौनी कांग्रेस की इस मामले में चुप्पी है।

सनातन हिंदू धर्म पर हमले बर्दाश्त नहीं करेगी भाजपा

नेताओं की चुप्पी आश्चर्यजनक

डॉ. वीरेंद्र सिंह चौहान ने कहा कि सनातन का नाम सनातन इसलिए है क्योंकि उसे उखाड़ फेंकने की ताकत किसी के पास नहीं है। मगर इस प्रकार की हिंदू विरोधी टिप्पणी पर खुद को दत्तात्रेय गोत्र का ब्राह्मण बताने वाले राहुल गांधी का सुनियोजित मौन इस बात का प्रमाण है कि कांग्रेस हिंदू समाज पर होने वाले इस प्रकार के विषैले हमलों की न केवल समर्थक है बल्कि वह इन असंवैधानिक और अनैतिक कार्यों की सीधी सहभागी भी है। उन्होंने इस मामले में हरियाणा कांग्रेस के भूपेंद्र सिंह हुड्डा कुमार रणदीप सिंह सुरजेवाला, किरण चौधरी और कुमारी शैलजा सरीखे नेताओं की कायरता पूर्ण चुप्पी को भी आश्चर्यजनक करार दिया। डॉ वीरेंद्र सिंह चौहान ने कहा कि इस प्रकार की कोई टिप्पणी यदि भारतीय जनता पार्टी या किसी भी राजनीतिक दल के व्यक्ति द्वारा इस्लाम या ईसाइयत के खिलाफ कर दी गई होती तो कांग्रेस और उसके सांप्रदायिक साथी अब तक चीख चिल्लाकर आसमान सिर पर उठा लेते।

हरियाणा सनातन वैदिक धर्म के प्रणेता ऋषि मनीषियों की प्रारंभिक तपस्थली

इतना ही नहीं कांग्रेस और वामपंथी दलों के साथ जुड़े कथित बुद्धिजीवी कहीं मौन जुलूस निकाल रहे होते, कहीं हस्ताक्षर अभियान छेड़ देते तो कहीं कैंडल मार्च निकालकर धार्मिक आजादी पर हमले का रोना रो रहे होते। भाजपा प्रवक्ता डॉ वीरेंद्र सिंह चौहान ने कहा हरियाणा सनातन वैदिक धर्म के प्रणेता ऋषि मनीषियों की प्रारंभिक तपस्थली रहा है। सनातन के त्रिदेव ब्रह्मा, विष्णु ,महेश हरियाणवी जन जीवन में गहरे होते हुए हैं। राम हमारे रोम रोम और कण-कण में बसते हैं। ऐसे में हरियाणा की जनता श्री राम को काल्पनिक बताने वाली कांग्रेस और अब सनातन का समूल नाश करने का सपना देखने वाले उनके सहयोगियों के  घमंडिया गठबंधन को मुंहतोड़ जवाब देने के लिए तैयार है।