दिनेश मौदगिल, Ludhiana News : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र की भाजपा सरकार ने लोगों को राहत देते हुए पेट्रोल 9.5 रुपये प्रति लीटर और डीजल 7 रुपये प्रति लीटर सस्ता कर दिया है। इसके साथ केंद्र सरकार ने घरेलू गैस सिलिंडर के दाम को 200 रुपये कम करने का निर्णय लिया है। भाजपा प्रदेश महासचिव जीवन गुप्ता ने मोदी सरकार द्वारा जनता को दी गई इस राहत का स्वागत किया है।
मोदी सरकार द्वारा पैट्रोल-डीज़ल व गैस सिलिंडर के दाम कम करने का जीवन गुप्ता ने किया स्वागत
जीवन गुप्ता ने केंद्र सरकार के इस निर्णय का स्वागत करते हुए कहा कि इस समय पूरी दुनिया में रुस-यूक्रेन युद्ध के कारण क्रूड की कीमत उच्च स्तर पर है। जिससे पेट्रोलियम पदार्थों के दाम बढ़े हुए हैं, जिससे आम जनता को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे समय में मोदी सरकार द्वारा लिए गए इस निर्णय से जनता को बहुत बड़ी राहत मिलेगी। उन्होंने कहा कि ऐसे समय में मोदी सरकार द्वारा तेल की कीमतों में कटौती करना, बहुत ही हिम्मत वाला निर्णय है। जीवन गुप्ता ने उज्ज्वला योजना के गैस सिलिंडर में 200 रुपये की कमी को भी सराहनीय कदम बताते हुए कहा कि इससे हमारे देश के गरीब व वंचित वर्ग की माताओं-बहनों को बड़ी राहत मिलेगी। जीवन गुप्ता ने प्रदेश की भगवंत मान सरकार से राज्य में राजकीय वैट में कटौती करने की मांग करते हुए कहा कि पंजाब सरकार भी राजकीय वैट कम कर जनता को राहत प्रदान करे।