Drone Didi Sunita : भाजपा प्रदेश महामंत्री अर्चना गुप्ता ने ड्रोन दीदी सुनीता को किया सम्मानित

0
185
Drone Didi Sunita
  • ड्रोन पायलट योजना से प्रधानमंत्री मोदी ने महिलाओं को बनाया स्वाभिमानी तथा आत्मनिर्भर : डॉ अर्चना गुप्ता
  • ड्रोन दीदी सुनीता ने किया प्रधान मंत्री मोदी का आभार व्यक्त

Aaj Samaj (आज समाज),Drone Didi Sunita,पानीपत : मन की बात कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जिस ड्रोन दीदी सुनीता का जिक्र किया, सोमवार को उनसे भाजपा हरियाणा की प्रदेश महामंत्री अर्चना गुप्ता ने मुलाकात की और उन्हें सम्मानित किया। अर्चना गुप्ता ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ड्रोन पायलट योजना से महिलाओं को आत्मनिर्भर तथा स्वाभिमानी बनाया है। डॉ अर्चना गुप्ता ने रिसपुर गांव निवासी ड्रोन दीदी सुनीता को सेक्टर 24 स्थित निवास स्थान पर सम्मानित करने के बाद प्रधानमंत्री की अनेक योजनाएं भी गिनाई, जिनसे देश की महिलाएं आत्मनिर्भर बन रही हैं। अर्चना गुप्ता ने कहा की ड्रोन दीदी को फ्री प्रशिक्षण दिया गया है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गत रविवार को अपने मन की बात में भी ड्रोन दीदी का जिक्र कर इस काम में लगी सभी महिलाओं का सम्मान बढ़ाया है।

डॉ. अर्चना गुप्ता ने कहा कि जहां एक ओर ड्रोन दीदी खेतों में दवाओं का छिड़काव करेंगे, साथ ही किसान भाइयों को नेनो यूरिया के लाभ तथा उर्वरकों की उचित मात्रा के बारे में भी जानकारी देंगी। डॉ अर्चना गुप्ता ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी स्वयं सहायता समूह के माध्यम से भी भी नारियों को अपने पैरों पर खड़ा कर रहे है। स्वयं सहायता समूह के माध्यम से बने उत्पादों को बाजार भी उपलब्ध करवाए गए हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री अपने उद्बोधन में बार बार स्वयं सहायता समूहों का जिक्र करके स्वयं सहायता समूह का प्रचार भी करते हैं। डॉ अर्चना गुप्ता ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र ने महिलाओं के सम्मान में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी। सेना में महिलाओं की स्थाई कमीशन, सैनिक स्कूल के दरवाजे लड़कियों के लिए खोलना, नारी वंदन विधेयक को कानून का रूप देना बड़े कदम हैं, जिससे महिलाओं की भागीदारी हर क्षेत्र में बढ़ रही है। ड्रोन दीदी सुनीता ने निशुल्क प्रशिक्षण देने के लिए प्रधानमंत्री मोदी का आभार व्यक्त किया।