- विकसित भारत संकल्प यात्रा-जन संवाद के तहत गांव सनौली कलां में कार्यक्रम आयोजित
Aaj Samaj (आज समाज), BJP State Executive Member Sanjay Chhokkar, पानीपत : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सपना है कि समाज का अंतिम व्यक्ति खुशहाल बने और समाज के अंतिम व्यक्ति को खुशहाल बनाकर ही विकसित भारत की नींव को मजबूत किया जा सकता है। यह बात भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्य संजय छोक्कर ने गांव सनौली कला में आयोजित विकसित भारत संकल्प यात्रा जनसंवाद कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि बोलते हुए कही।संजय छोक्कर ने कहा कि समाज के अंतिम व्यक्ति को खुशहाल बनाने में विकसित भारत संकल्प यात्रा-जनसंवाद वरदान साबित हो रही है। इस यात्रा से केन्द्र और राज्य सरकार की योजनाओं से वंचित पात्र व्यक्ति लाभ उठाकर आगे बढ़ सकेंगे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जिस तरह से सभी को बराबरी का हक दिया है उससे पूरे देश में आम जन में उनके प्रति सम्मान बड़ा है यही नहीं उन्होंने देश के मान को पूरे विश्व पटल पर अंकित किया है।
गरीब और वंचित परिवारों की लड़कियों को पढ़ाई में मदद मिलेगी
संजय छोक्कर ने इस मौके पर उपस्थित जन समूह को संबोधित करते हुए कहा कि समालखा हल्के को लेकर जिस तरह से मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने विगत 26 नवंबर को आयोजित समालखा की अनाज मंडी की रैली में दरियादिली दिखाई उसके लिए पूरी समालखा हल्के की जनता उनकी आभारी है। मुख्यमंत्री ने गरीब कन्याओं की शिक्षा को आगे बढ़ाने के लिए जो घोषणा की है उससे गरीब और वंचित परिवारों की लड़कियों को पढ़ाई आगे बढ़ाने में मदद मिलेगी।
इस मौके पर उन्होंने कहा कि भारत को वर्ष 2047 तक विकसित देश बनाने में समाज के अंतिम व्यक्ति को अपना योगदान देना होगा। उन्होंने विभिन्न विभागों की तरफ से लगाए गए स्टॉलों की जानकारी भी हासिल की है। इस दौरान दर्जनों लोगों ने विभिन्न विभागों के स्टॉलों से योजनाओं की जानकारी हासिल की और योजनाओं का लाभ लेने के लिए आवेदन भी दिया।
हमारा संकल्प विकसित भारत की शपथ भी दिलवाई
उन्होंने ड्रोन के जरिए खेतों में यूरिया और डीएपी का छिडक़ाव करने की मॉक ड्रिल को भी देखा। कार्यक्रम में पहुंचने पर उनका गांव के मौजिज व्यक्तियों ने फूल-मालाओं और स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया तथा स्कूल के विद्यार्थियों, ग्रामीणों को हमारा संकल्प विकसित भारत की शपथ भी दिलवाई। कार्यक्रम के दौरान विभिन्न स्कूली बच्चों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। इसके अलावा विभिन्न स्कूली बच्चों की अनेक प्रतियोगिताएं भी करवाई गई। इस मौके पर संजय छोक्कर ने गांव के सरपंच को अभिनंदन पत्र भी सौंपा। इस दौरान उपस्थित जनसमूह को केंद्र और प्रदेश सरकार की योजनाओं को लेकर एलईडी वैन के माध्यम से फिल्म भी दिखाई गई। इस मौके पर बीडीपीओ रितु लाठर, नायब तहसीलदार समालखा राहुल राठी, सिविल सर्जन डॉक्टर जयंत आहूजा ट्रैफिक मैनेजर पंकज पूनिया इत्यादि भी उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ें : Bus Caught Fire :चलती बस में स्पार्क, लगी आग, 15 मिनट में जल कर हुई सवाह।