कुरूक्षेत्र, इशिका ठाकुर:

BJP Spokesperson Tejinder Bagga: बीजेपी प्रवक्ता तेजिंदर बग्गा की गिरफ्तारी पर सियासी हंगामा बढ़ता ही चला जा रहा है. ताजा जानकारी के अनुसार तेंजिदर सिह बग्गा को दिल्ली से मोहाली ले जा रही पंजाब पुलिस को कुरूक्षेत्र में रोक लिया गया है. गौरतलब है कि बग्गा पर दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल पर आपत्तिजनक बयान देने के आरोप में पटियाला में केस दर्ज हुआ था, जिसके बाद पंजाब पुलिस ने बग्गा को दिल्ली से गिरफ्तार किया है. पंजाब पुलिस बग्गा को लेकर मोहाली जा रही थी लेकिन कुरुक्षेत्र में हरियाणा पुलिस ने टीम को रोक लिया है.

ये भी पढ़ें : सीएम फ्लायिंग व कृषि विभाग की रेड़ में प्लाईवुड फैक्ट्री से 40बैग यूरिया के पकड़े, फैक्ट्री मालिक समेत तीन के खिलाफ मामला दर्ज Holding 40 Bags Of Urea From Plywood Factory

कुरुक्षेत्र, करनाल, अंबाला के पुलिस अधिकारी मौके पर रहे मौजूद (BJP Spokesperson Tejinder Bagga)

BJP Spokesperson Tejinder Bagga

दरअसल पंजाब पुलिस द्वारा बीजेपी नेता बग्गा को गिरफ्तार करने के बाद दिल्ली में बीजेपी ने पंजाब पुलिस पर अपहरण का मामला दर्ज करवाया है और इसी मामले के बाद हरियाणा पुलिस ने तेजिंदर बग्गा को ले जा रही पंजाब पुलिस की टीम को रोक लिया है. मिली जानकारी के मुताबिक कुरुक्षेत्र पुलिस ने पूछताछ के लिए रोका है. पंजाब पुलिस की गाड़ी कुरुक्षेत्र में रखी गई है. कुरुक्षेत्र, करनाल, अंबाला के पुलिस अधिकारी मौके पर मौजूद हैं.

मौके पर पहुंचे दिल्ली पुलिस (BJP Spokesperson Tejinder Bagga)

BJP Spokesperson Tejinder Bagga

तेजेंद्र पाल सिंह बग्गा को कुरुक्षेत्र के थानेसर के थाना सदर में लाया गया। पंजाब पुलिस की गाड़ियों और पूरी टीम को भी साथ में लाया गया। मौके पर पहुंचे दिल्ली पुलिस के अधिकारियों के साथ लंबी चली बातचीत के बाद तेजेंद्र पाल को पंजाब पुलिस ने दिल्ली पुलिस के हवाले कर दिया और उसके बाद दिल्ली पुलिस तेजेंद्र पाल बग्गा को वापिस दिल्ली लेकर रवाना हो गए

ये भी पढ़ें :  युवाओं में बढ़ रहे नशे की रोकथाम पर हुआ व्याख्यान Prayas Institute Rohtak

ये भी पढ़ें : पंजीकृत बेरोजगार एवं गरीब परिवारों को मई माह का राशन वितरण शुरू Ration Distribution For The Month Of May

Connect With UsTwitter Facebook