BJP spends most on campaigning in Lok Sabha elections: ADR लोकसभा चुनाव में प्रचार पर भाजपा ने किया सर्वाधिक खर्च : एडीआर

0
377

नई दिल्ली: पिछले साल जून में हुए लोकसभा चुनाव में सर्वाधिक खर्च सत्तारूढ़ भाजपा ने किया। चुनाव सुधार से संबंधित शोध संस्था एडीआर-एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स की रिपोर्ट के अनुसार, भाजपा ने चुनाव में 1141.72 करोड़ रुपये खर्च किए। यह सभी दलों के कुल चुनाव खर्च का 44 प्रतिशत है। गैर सरकारी संगठन एसोसिएशन फार डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स की शुक्रवार को जारी रिपोर्ट के अनुसार, सात राष्ट्रीय दलों सहित 32 क्षेत्रीय दलों में कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव में 626.36 करोड़ रुपये खर्च किए, जो कि सभी दलों के खर्च का 24 प्रतिशत है। सभी 32 राष्ट्रीय और क्षेत्रीय दलों ने कुल मिले चुनावी चंदे में से 2591.39 करोड़ रुपये खर्च किए। इसमें राष्ट्रीय दलों का कुल व्यय 2004.99 करोड़ रुपये (77.37 प्रतिशत) रहा।