Aaj Samaj (आज समाज), BJP Special Mega Campaign, नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने केंद्र में सत्तारूढ़ बीजेपी की सरकार के 9 वर्ष पूरे होने पर आज अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि विकसित भारत के निर्माण के लिए हम और भी अधिक मेहनत करते रहेंगे। पीएम ने कहा, आज जब हम राष्ट्र की सेवा में 9 साल पूरे कर रहे हैं, मैं विनम्रता व कृतज्ञता से भर गया हूं। हर निर्णय और सरकार द्वारा उठाया गया कर कदम लोगों के जीवन को बेहतर बनाने की इच्छा से निर्देशित होता है। ऐसे फैसले निरंतर लिए जाते रहेंगे।
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने ट्वीट कर कहा कि मोदी सरकार के 9 साल सुरक्षा, राष्ट्रीय गौरव, विकास और गरीब कल्याण के अभूतपूर्व संयोजन के रहे हैं। आज एक ओर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश सुरक्षित है और विश्व में गौरव के नए आयाम बना रहा है, वहीं दूसरी ओर सरकार ने विकास और गरीब कल्याण के नए मापदंड स्थापित किए हैं।
गौरतलब है कि केंद्र में मोदी सरकार के 9 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में बीजेपी आज से देशभर में अपना मेगा विशेष जनसंपर्क अभियान शुरू करने जा रही है। इसे 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव के मद्देनजर इसे पार्टी की एक बड़ी कवायद के तौर पर देखा जा रहा है। पीएम मोदी खुद बुधवार को राजस्थान के अजमेर में एक रैली को संबोधित करेंगे। बीजेपी का यह विशेष अभियान को 30 जून तक चलेगा।
यह भी पढ़ें : 30 May Weather Update: उत्तर भारत में दो दिन तक बारिश व आंधी का अनुमान, चंडीगढ़ में बारिश ने तोड़ा 2 साल का रिकॉर्ड
यह भी पढ़ें : 75 Rupee Coin: जानिए 75 रुपए के स्मारक सिक्के में क्या है खास, सरकार ने इसे क्यों बनाया और कैसे खरीद सकते हैं
डीसी मुनीश शर्मा ने खनन कार्य को असुरक्षित मानते हुए दिए आदेश Charkhi Dadri (आज…
Sapna Choudhary Dance: हरियाणवी डांसिंग सेंसेशन सपना चौधरी का हर डांस वीडियो खास होता है।…
आखिरी रविवार को गणतंत्र दिवस, इसलिए आज किया संबोधित प्रधानमंत्री ने किया महाकुंभ, संविधान व…
सप्ताह के हर सोमवार को जनता की समस्या सुनते है अनिल विज Ambala News (आज…
Haryana News: हरियाणा सरकार ने गरीब और बेसहारा लोगों को घर उपलब्ध कराने के उद्देश्य से…
कहा- मुख्यमंत्री बनने की हसरत में हरियाणा में कांग्रेस हारी सीएम बनने के लिए जीतना…