Delhi Breaking News : भाजपा अपने और हमारे प्रत्याशियों में डिबेट कराए : केजरीवाल

0
85
Delhi Breaking News : भाजपा अपने और हमारे प्रत्याशियों में डिबेट कराए : केजरीवाल
Delhi Breaking News : भाजपा अपने और हमारे प्रत्याशियों में डिबेट कराए : केजरीवाल

दिल्ली के पूर्व सीएम ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में भाजपा पर साधा निशाना

Delhi Breaking News (आज समाज), नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस बीजेपी के सीएम फेस से पर्दा हटाया। केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली की जनता के सामने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) भी अपने सीएम चेहरों को लेकर आए और आम आदमी पार्टी के सीएम चेहरे के साथ डिबेट कराए।

उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी में पहले से ही तय था कि अरविंद केजरीवाल ही आम आदमी पार्टी की तरफ से सीएम चेहरा हैं। उन्होंने कहा कि जब बीजेपी औपचारिक रूप से रमेश बिधूड़ी को अपना उम्मीदवार घोषित कर दे, तब वह सारे देश की मीडिया और जनता के सामने आप के सीएम उम्मीदवार के रूप में मुझसे बहस करें।

केजरीवाल ने कहा कि सूत्रों से उन्हें पता लगा है कि भाजपा की शुक्रवार को हुई सीईसी की बैठक में रमेश बिधूड़ी को दिल्ली में सीएम चेहरा घोषित करने पर फैसला हुआ है। उन्होंने कहा कि इसका ऐलान अगले एक या दो दिन में की जाएगी। उन्होंने मांग कि आम आदमी पार्टी और भाजपा के सीएम चेहरों के बीच दिल्ली के मुद्दों पर डिबेट कराई जानी चाहिए।

दिल्ली में भाजपा का मुख्यमंत्री चेहरा रमेश बिधूड़ी

दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने दावा किया है कि भारतीय जनता पार्टी अपने पूर्व सांसद और कालकाजी विधानसभा सीट के उम्मीदवार रमेश बिधूड़ी को सीएम फेस बनानेवाली है। उन्होंने एक्स पर पोस्ट के जरिए यह बात कही है।
आतिशी ने ट्वीट किया- विश्वसनीय सूत्रों से पता चला है कि आज सुबह ह्यगाली गलौच पार्टीह्ण की सीईसी बैठक में तय हुआ है कि सबसे ज्यादा गाली गलौच करने वाले नेता रमेश बिधूड़ी जी को मुख्यमंत्री चेहरा बनाया जाएगा।

ये भी पढ़ें : Delhi Weather Update : दिल्ली में कोहरे के साथ बारिश की मार

ये भी पढ़ें : Delhi Crime News : दिल्ली में पीट-पीटकर युवक की हत्या, जांच में जुटी पुलिस