BJP-Shiv Sena alliance will form the government- Nitin Gadkari: भाजपा-शिवसेना गठबंधन की बनेगी सरकार-नितिन गडकरी

0
246

नई दिल्ली। महाराष्ट्र और हरियाणा में विधानसभा चुनावों की धूम है। लोग अपने घरों से निकलकर वोट डालने जा रहे हैं। इन दोनों ही राज्यों में भाजपा की सरकार है। महाराष्ट्र में कुल 288 विधानसभा सीटें हैं और हरियाणा की कुल 90 सीटों के लिए विधानसभा सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फणडवीस, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, पीयूष गोयल और अजीत पवार जैसे अहम नेताओं ने सोमवार सुबह मत डाले। केंद्रीय मंत्री गडकरी ने इस मौके पर अपने गठबंधन की जीत का दावा किया। मुंबई में वोट डालने वाले पीयूष गोयल ने कहा कि मुझे विश्वास है कि बीजेपी और शिवसेना गठबंधन को तकरीबन 225 सीटें मिलेंगी। जनता मोदी जी और फणडवीस जी के साथ है। बीजेपी महाराष्ट्र की कुल 288 सीटों में से 150 सीटों पर चुनाव लड़ रही है। वहीं, शिवसेना ने 124 सीटों पर उम्मीदवार उतारे हैं। इसके अलावा गठबंधन ने 14 सीटें अन्य दल को दी है।