कल सुबह 10 बजे होगी जिला अध्यक्षों के नामों की घोषणा
Chandigarh News (आज समाज) चंडीगढ़: हरियाणा में भाजपा ने जिला अध्यक्ष पद के लिए आवेदन मांगे है। इच्छुक उम्मीदवार आज दोपहर 2 बजे तक प्रत्येक जिला कार्यालय पर आवेदन फॉर्म जमा करा सकता है।
यानी 17 मार्च को हरियाणा बीजेपी के संगठनात्मक चुनाव होंगे। इसके लिए भाजपा की ओर से एक लेटर जारी किया गया है। गौरतलब है कि हरियाणा में विधानसभा और नगर निगम चुनावों से निपटने के बाद अब बीजेपी ने संगठनात्मक चुनाव कराने का निर्णय लिया है।
आज दोपहर 2 बजे तक जमा करा सकते है आवेदन
ब्हरियाणा प्रदेश चुनाव अधिकारी डा. अर्चना गुप्ता द्वारा संगठनात्मक चुनाव को लेकर लेटर जारी किया गया है। जिसमें लिखा गया है कि जो भी पार्टी कार्यकर्ता जिलाध्यक्ष हेतू आवेदन करना चाहता हैं, तो वह आज दोपहर 2 बजे तक जिला चुनाव अधिकारी के पास प्रत्येक भाजपा जिला कार्यालय पर अपना फॉर्म जमा करवाए। इसके बाद दोपहर 2 से 4 बजे तक आवेदनों की छंटनी होगी। शाम 4 बजे से 5 बजे तक नामांकन वापस किया जा सकता है। 17 मार्च की सुबह 10 बजे सभी जिलों के चुनाव संपन्न होंगे
ये भी पढ़ें : अगले 24 घंटे में हरियाणा में चलेंगी तेज हवाएं