किसानों में आक्रोश के लिए भाजपा जिम्मेदार: कैप्टन

0
445

कहा, किसानों पर लाठीचार्ज की घटना संबंधी खट्टर की टिप्पणियों ने हरियाणा सरकार के किसान विरोधी एजंडे का पर्दाफाश किया
आज समाज डिजिटल, चंडीगढ़:
पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने हरियाणा में अपने समकक्ष द्वारा किसानों के आंदोलन की जिम्मेदारी पंजाब पर डालते हुए शांतिमय रोष प्रकट कर रहे किसानों पर किए गए हमले के पक्ष के बचाव की कड़ी निंदा की है। मुख्यमंत्री ने कहा कि एमएल खट्टर की टिप्पणियों ने हरियाणा सरकार के किसान विरोधी एजंडे का पर्दाफाश कर दिया है। पंजाब के मुख्यमंत्री ने हरियाणा के सीएम एमएल खट्टर और उनके डिप्टी दुष्यंत चौटाला को याद कराया कि भारतीय जनता पार्टी की मीटिंग के विरोध में प्रदर्शन कर रहे जिन किसानों पर लाठीचार्ज कराया गया था, वह पंजाब के नहीं हरियाणा के किसान थे। कैप्टन अमरिंदर ने यह प्रतिक्रिया खट्टर और चौटाला द्वारा कृषि कानूनों के खिलाफ किसान आंदोलन के पीछे पंजाब का हाथ होने के लगाए गए आरोपों के संदर्भ में दी। किसानों की नाराजगी के लिए सीधे तौर पर भाजपा को जिम्मेदार ठहराते हुए कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा कि संकट इस हद तक गहराया न होता, यदि हरियाणा के सीएम और डिप्टी सीएम समेत भारतीय जनता पार्टी ने शांतिमय किसानों पर हुए घृणित हमले के लिए शर्मनाक ढंग से झूठ बोलने की बजाय किसानों की चिंताओं की तरफ ध्यान दिया होता और उनके दर्द का एहसास होता।