BJP removed Kuldeep Singh Sengar from the party: बीजेपी का बड़ा फैसला, कुलदीप सिंह सेंगर को पार्टी से निकाला

0
334

नई दिल्ली। सूत्रों ने बृहस्पतिवार को न्यूज एजेंसी भाषा को जानकारी दी, बीजेपी ने उत्तर प्रदेश के उन्नाव से विधायक कुलदीप सिंह सेंगर को पार्टी से निकाल दिया है। कुलदीप सेंगर उन्नाव रेप केस में आरोपी हैं और इस वक्त जेल में बंद है। सीबीआई ने हाल ही में उनके खिलाफ एक और केस दर्ज किया है। सेंगर समेत दस लोगों के खिलाफ सीबीआई ने उन्नाव केस की पीड़िता के हत्या के प्रयास समेत अन्य धाराओं पर केस दर्ज किया है

हालांकि शाम होते तक सेंगर को लेकर स्थिति स्पष्ट नहीं हो सकी थी कि भाजपा ने उन्नाव रेप केस आरोपी सेंगर को पार्टी से निकाल है या नहीं क्योंकि यूपी प्रदेश अध्यक्ष ने बयान दिया था कि सेंगर को निलंबित किया गया है निष्कासित नहीं।