9 मेयर व 28 नगर परिषद और पालिकाओं में चेयरमैन पद के लिए उम्मीदवारों के नामों का किया ऐलान
Chandigarh News (आज समाज) चंडीगढ़: हरियाणा भाजपा ने शुक्रवार देर रात निकाय चुनाव को लेकर अपने उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर दिया है। भाजपा ने नगर निगम मेयर व नगर परिषद और पालिकाओं में चेयरमैन पद के लिए उम्मीदवारों की सूची जारी की है। नगर निगम में मेयर पद के लिए 10 में से 9 और 28 नगर परिषद और पालिकाओं में चेयरमैन पद के लिए 19 उम्मीदवार उतारे हैं।
मेयर पद के लिए भाजपा ने 6 महिलाओं को टिकट दिया है। मेयर उम्मीदवारों की लिस्ट के मुताबिक, हिसार से भाजपा ने प्रवीन पोपली को टिकट दिया है। पानीपत में कोमल सैनी, अंबाला में सैलजा सचदेवा और रोहतक में रामअवतार वाल्मीकि को उम्मीदवार बनाया गया है।
मनोहर लाल खट्टर के मीडिया सलाहकार रहे राजीव जैन को भी मिली टिकट
सोनीपत में केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर के मीडिया सलाहकार रहे राजीव जैन को टिकट दिया गया है। राजीव जैन पूर्व मंत्री कविता जैन के पति हैं, जिनका पिछले विधानसभा चुनाव में टिकट काट दिया गया था। करनाल में रेणु बाला गुप्ता को पार्टी ने दोबारा उम्मीदवार बनाया है।
इससे पहले शुक्रवार दोपहर को लिस्ट वायरल हुई थी। उसमें 9 कैंडिडेट के नाम थे। नई लिस्ट में सिर्फ गुरुग्राम में कैंडिडेट बदला गया है। वायरल लिस्ट में गुरुग्राम से ऊषा प्रियदर्शी को टिकट दिखाया गया था। अब राजरानी मल्होत्रा को टिकट दिया गया है।
ये भी पढ़ें : हिसार मेयर पद के दावेदार काग्रेस नेता छत्रपाल सोनी का निधन